शेयरों की तेजी निवेशकों को तेजी से अपनी तरफ आकर्षित कर रही है। इसका फायदा निवेशकों को तो हो ही रहा है. एक्सचेंजों को भी हो रहा है और फिर इसका फायदा निवेशकों को ही मिल रहा है। सीधे कहें तो बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के शेयरों ने करीब 14 फीसदी की तेजी के साथ नया रिकॉर्ड हाई छू लिया और इसके शेयरों ने एक ही साल में निवेशकों का पैसा सात गुना से अधिक बढ़ा दिया। आज की बात करें तो लगातार दूसरे दिन आज यह मजबूत हुआ है। दिन के आखिरी में NSE पर यह 12.93 फीसदी की बढ़त के साथ 3,220 रुपये के भाव (BSE Share Price) पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में यह 13.89 फीसदी उछलकर 3,247.40 रुपये तक पहुंच गया था। पिछले साल 24 अप्रैल 2023 को इसके शेयर एक साल के निचले स्तर 452.00 रुपये पर थे।
BSE ने पार कर दिया अधिकतर ब्रोकरेज का टारगेट लेवल
बीएसई की ताबड़तोड़ तेजी ने अधिकतर ब्रोकरेज का टारगेट लेवल पार कर दिया है। पिछले महीने इनवेस्टेक ने इसकी रेटिंग को अपग्रेड कर होल्ड से खरीदारी की थी और इसका टारगेट प्राइस 2800 रुपये पर फिक्स किया था लेकिन यह टारगेट लेवल तो पार हो चुका है। इनवेस्क के नोट के मुताबिक मार्च तिमाही में बीएसई का मार्जिन प्रोफाइल सुधर सकता है और बैंकेक्स (Bankex) को लेकर ट्रेडर्स के बढ़ते रुझान पर मार्केट शेयर बढ़ सकता है। बीएसई की ऑप्शंस मार्केट में हिस्सेदारी दिसंबर 2023 में 4.2 फीसदी पर थी जोकि मार्च में तीन गुना बढ़कर 15 फीसदी पर पहुंच गई
बाकी ब्रोकरेज की बात करें तो इसे कवर करने वाले 8 एनालिस्ट्स में से 6 ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी है जबकि दो ने होल्ड की। अधिकतर के टारगेट लेवल हासिल हो चुके हैं। अभी ULJK financial services का टारगेट प्राइस हासिल होना बाकी है जो 3800 रुपये पर है।
निवेश पर रिस्क क्या है?
कंप्लीट सर्किल स्टेलर वेल्थ पीएमएस के गौतम बिंद के मुताबिक बीएसई के कारोबार पर दो अहम रिस्क हैं। एक तो ये कि डेरिवेटिव सेगमेंट पर किसी नियामकीय दबाव के चलते झटका लग सकता है। दूसरा ये कि इक्विटी मार्केट में हिस्सेदारी सुस्त होती है तो यह भी झटका ही है क्योंकि बीएसई की कारोबारी सेहत इक्विटी मार्केट से ही जुड़ी है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।