देश की दूसरी सबसे बड़ी IT कंपनी इंफोसिस मौजूदा वित्त वर्ष में 15,000-20,000 फ्रेशर्स की भर्ती करेगी। इस तरह, आईटी सेक्टर में जॉब ऑफरों की कमी के बीच कॉलेज ग्रेजुएट्स के लिए नई उम्मीद जगी है।
कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) जयेश संघरजक पहली तिमाही के आंकड़ों के ऐलान के बाद बताया, ‘पिछले कुछ तिमाहियों से हमारा हायरिंग बेस अलग रहा है। हम कैंपस के अंदर और कैंपस से बाहर फ्रेशर्स की भर्ती करते हैं। इस तिमाही में हमारे यहां 2,000 एंप्लॉयीज कम हुए हैं। ग्रोथ की दिशा में आगे बढ़ने के बाद हम हायरिंग शुरू करेंगे। हम इस साल 15,000-20,000 फ्रेशर्स की हायरिंग करने की तैयारी में हैं। यह ग्रोथ से जुड़े अनुमानों पर निर्भर करेगा। ‘
हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया कि पहली तिमाही में उसने कितने फ्रेशर्स की नियुक्ति की है। इस बीच, खबर है कि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) वित्त वर्ष 2025 में 40,000 फ्रेशर्स की भर्ती करेगी। इसके तहत कंपनी पहली तिमाही में पहले ही 11,000 ट्रेनी को अपने यहां ले चुकी है।
इंफोसिस के मुताबिक, जून तिमाही में उसके यहां 1,908 कर्मचारी कम हो गए। यह लगाता छठी तिमाही थी, जब कंपनी में कर्मचारियों की संख्या में गिरावट देखने को मिली। कंपनी ने बताया कि जून तिमाही के अंत में उसके कर्मचारियों की संख्या 3,15,332 थी, जबकि मार्च तिमाही में यह संख्या 3,36,294 थी। सालाना आधार पर कंपनी में 20,962 कर्मचारी कम हो गए।