Uncategorized

बाजार बंद होने के बाद Defence PSU के लिए गुड न्यूज, किया ₹2970 करोड़ का करार; 2 साल में 465% दिया रिटर्न, रखें नजर

 

Defence PSU Stock: एयरोस्पेस एंड डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Ltd) के लिए अच्छी खबर है. बाजार बंद होने के बाद शेयर बाजार को दी जानकारी में मल्टीबैगर डिफेंस पीएसयू (Defence PSU) ने कहा कि कंपनी ने एलसीए एएफ एमके-2 ( LCA AF Mk-2) के पूरा होने के संबंध में ADA के साथ MoU में संशोधन पर साइन किए हैं. इसकी वैल्यू 2970.00 करोड़ रुपये की है. बता दें कि यह एक मल्टीबैगर डिफेंस पीएसयू स्टॉक (Defence PSU Stock) है. स्टॉक ने शेयरधारकों को 2 साल में 465 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

HAL Business Updates

स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में डिफेंस पीएसयू ने बताया कि कंपनी ने LCA AF Mk-2 डेवलपमेंट के पूरा होने के संबंध में एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) में संशोधन पर हस्ताक्षर किए हैं. इससे LCA AF Mk-2 प्रोग्राम  के फुल स्केल इंजीनियरिंग डेवलपमेंट (FSED) फेज-3 के दौरान ऑपरेशन मंजूरी मिल सकेगी. इसकी वैल्यू 285.00 करोड़ रुपये के FE सहित 2970.00 करोड़ रुपये है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top