Q1 Results: टाटा ग्रुप की दो कंपनियों ने गुरुवार (18 जुलाई) को नतीजे जारी किए हैं. टाटा ग्रुप की वैश्विक इंजीनियरिंग और उत्पाद विकास डिजिटल सेवा कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) और टेलीकॉम कंपनी टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications) ने पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. FY25 की पहली तिमाही में टाटा ग्रुप (Tata Group) की दोनों कंपनियों का मुनाफा गिरा है.
Tata Technologies Q1 Results: मुनाफा 15% घटा
टाटा टेक्नोलॉजीज का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष (2024-25) की अप्रैल-जून तिमाही में 15.4% की गिरावट के साथ 162.03 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी ने बताया कि नेट प्रॉफिट में यह गिरावट अधिक खर्चों के कारण हुई है. बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 191.53 करोड़ रुपये था.
टाटा टेक्नोलॉजीज ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि जून तिमाही में उसकी कंसोलिडेटेड ऑपरेशन इनकम 1,268.97 करोड़ रुपये रही है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,257.53 करोड़ रुपये थी. कंपनी ने कहा कि उसका कुल खर्च जून तिमाही में बढ़कर 1,072.33 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,035.42 करोड़ रुपये था.
Tata Technologies के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिस (CEO) और मैनेजिंग डायरेकटर वारेन हैरिस ने कहा, समूचे बाजार की स्थिति अनुकूल बनी हुई है क्योंकि विनिर्माण क्षेत्र सॉफ्टवेयर-परिभाषित उत्पादों और सेवाओं, और स्मार्ट विनिर्माण में चल रहे निवेश के माध्यम से खुद को भविष्य के लिए तैयार कर रहा है. उन्होंने कहा कि कंपनी को उम्मीद है कि चालू तिमाही से उसके सेवा कारोबार की क्रमिक राजस्व बढ़ोतरी में तेजी आएगी.
Tata Communications Q1 Results: प्रॉफिट 13% घटा
टाटा कम्युनिकेशंस ने जून तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. FY25 की पहली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 13 फीसदी गिरकर 333 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले समान तिमाही में मुनाफा 382 करोड़ रुपये था. आय 5633.4 करोड़ रुपए रही, जोकि सालभर पहले की समान अवधि में 4771.4 करोड़ रुपए थी. ऑपरेटिंग प्रॉफिट यानी EBITDA 1024 करोड़ रुपए से बढ़कर 1124 करोड़ रुपए हो गया है. सालाना आधार पर करीब 10% का इजाफा देखने को मिला है. मार्जिन 21.5% से गिरकर 20% पर आ गया है.