Uncategorized

बाजार बंद होने के बाद Private Bank के आए नतीजे, Q1 में मुनाफा 45.3% बढ़कर ₹294.1 करोड़, NII 7.2% बढ़ी

 

South Indian Bank Q1 Results: बाजार बंद होने के बाद प्राइवेट सेक्टर के साउथ इंडियन बैंक ने अपने पहली तिमाही के नजीते जारी किए हैं. चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (Q1FY25) में बैंक का नेट प्रॉफिट 45.3 फीसदी बढ़ा है. वहीं बैंक की NII 7.2 फीसदी बढ़ी है. तिमाही आधार पर बैंक का ग्रॉस एनपीए सपाट रहा है. हालांकि, नेट एनपीए में गिरावट आई है.

South Indian Bank Q1FY25: कैसे रहे नतीजे?

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, FY25 की जून तिमाही में प्राइवेट बैंक का मुनाफा 202.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 294.1 करोड़ रुपये हो गया. सालाना आधार पर मुनाफा 45.3 फीसदी बढ़ा है. पहली तिमाही में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 7.2 फीसदी बढ़कर 865.8 करोड़ रुपये हो गई. एक साल पहले समान तिमाही में एनआईआई 807.7 करोड़ रुपये थी.

 

तिमाही आधार पर जून तिमाही में ग्रॉस एनपीए बिना बदलवा के 4.50 फीसदी रहा. तिमाही आधार पर नेट एनपीए 1.46 फीसदी से घटकर 1.44 फीसदी हो गया. तिमाही आधार पर ग्रॉस एनपीए ₹3719.87 करोड़ vs ₹3,620.34 करोड़ (QoQ), नेट एनपीए ₹1151.46 करोड़ vs ₹1,134.58 करोड़ (QoQ) रहा.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top