Grasim Industries: ग्रासिम इंडस्ट्रीज के शेयर्स लगातार तीसरे सेशन में बढ़कर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। मंगलवार को शेयर एनएसई पर 3.9% बढ़ा और 2369.55 रुपये के भाव पर क्लोज हुआ। इसके साथ ही स्टॉक ने एनएसई पर अपना 52 वीक हाई 2376 रुपये के भाव पर लगाया है।
कंपनी का बढ़ा मार्केट कैप
ग्रासिम के कुल 0.46 लाख शेयर्स में 10.80 करोड़ रुपये का बिजनेस हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1.61 लाख करोड़ रुपए हो गया है। पिछले एक साल में शेयर्स में 43 फीसदी की ग्रोथ हुई है और इस साल की शुरुआत से 12 फीसदी की ग्रोथ हुई है। पांच साल में ये 172 फीसदी तक बढ़ गया है। पिछले साल, 24 अप्रैल, 2023 को ग्रासिम का शेयर प्राइज गिरकर 52-सप्ताह के सबसे लोअर लेवल 1,649.11 रुपये पर आ गया था।
2700 रुपये तक जा सकता है शेयर
स्टॉकबॉक्स के डेरिवेटिव और टेक्नीकल एनालिस्ट अवधूत बागकर का कहना है कि सीमेंट इंडस्ट्री में टॉप इस कंपनी ने मंगलवार को एक नया हिस्टोरिक पीक हासिल किया है। स्ट्रेंथ इंडीकेटर, रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) कई सेशंस से साइडवे में ट्रेडिंग करने के बावजूद, प्राइज एक्शन 2500 रुपये से 2700 रुपये के लेवल की ओर बढ़ रहा है।
स्टॉक प्राइज
टिप्स2ट्रेड्स के अभिजीत का कहना है कि ग्रासिम स्टॉक के प्राइज 2264 रुपये के स्ट्रॉन्ग सपोर्ट के साथ डेली चार्ट पर तेजी से बढ़ रहे हैं। यदि शेयर के प्राइज क्लोजिंग तक 2335 रुपये से ऊपर होती है, तो यह जल्द ही 2450 रुपये तक पहुंच सकती है।
मूविंग एवरेज
बता दें, ग्रासिम इंडस्ट्रीज का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 56 पर है, जो इंडीकेट करता है कि यह न तो ओवरबॉट जोन में और न ही ओवरसोल्ड जोन में ट्रेड कर रहा है। ग्रासिम इंडस्ट्रीज के शेयर 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन, 150 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहे हैं।
ग्रासिम इंडस्ट्रीज का बिजनेस
ग्रासिम इंडस्ट्रीज कई इंडस्ट्रीज में एक बड़ानाम है। वे अपने VSF प्रोडक्ट्स के लिए ग्लोबल लेवल पर जाने जाते हैं। भारत में ग्रासिम इंडस्ट्रीज क्लोर-अल्कली, एडवांस्ड मटेरियल, लिनन यार्न और फैब्रिक्स में मेजर रोल अदा करते हैं। साथ ही, उन्होंने हाल ही में 2021 से पेंट बिजनेस में कदम रखा है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।