टाटा ग्रुप की कंपनी TTML के शेयर गुरुवार को 15% की तेजी के साथ 93.75 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 4 साल से कुछ ज्यादा समय में कंपनी के शेयरों में 4400% से अधिक की तेजी आई है।
TTML के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 109.10 रुपये है।
TTML Share Price: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेलिसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड (TTML) के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। टीटीएमएल (TTML) के शेयर गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 15 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 93.75 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर पिछले 4 साल में 4400 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। टीटीएमएल के शेयर पिछले 4 साल में 2 रुपये से बढ़कर 90 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 109.10 रुपये है। वहीं, टीटीएमएल के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 65.29 रुपये है।
1 लाख रुपये के बना दिए 46 लाख से ज्यादा
टाटा टेलिसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड (TTML) के शेयर 9 अप्रैल 2020 को 2.03 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 18 जुलाई 2024 को 93.75 रुपये पर पहुंच गए हैं। टीटीएमएल (TTML) के शेयरों ने पिछले 4 साल से कुछ ज्यादा समय में 4400 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। अगर किसी निवेशक ने 9 अप्रैल 2020 को टीटीएमएल के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में 1 लाख रुपये से खरीदे गए शेयरों की वैल्यू 46.18 लाख रुपये होती
3 साल में शेयरों में 110% से ज्यादा की तेजी
टाटा टेलिसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड (TTML) के शेयरों में पिछले 3 साल में 110 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। टीटीएमएल के शेयर 16 जुलाई 2021 को 44.30 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 18 जुलाई 2024 को 93.75 रुपये पर जा पहुंचे हैं। टीटीएमएल के शेयर 7 जनवरी 2022 को 264 रुपये के हाई पर पहुंच गए थे। पिछले एक साल में टीटीएमएल के शेयरों में 27 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 18 जुलाई 2023 को 73.34 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 18 जुलाई 2024 को 93.75 रुपये पर जा पहुंचे हैं।