Just Dial Share Price: रेस्टोरेंट, होटल, एजुकेशन समेत विभिन्न सर्विसेज के लिए लोकल सर्च इंजन जस्ट डायल के शेयरों में 18 जुलाई को 19 प्रतिशत तक की तेजी आई। कंपनी ने अप्रैल-जून 2024 तिमाही के दौरान शुद्ध मुनाफे में सालाना आधार पर 69.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। अच्छे नतीजों के चलते निवेशक, शेयर पर टूट पड़े हैं। जस्ट डायल का शेयर सुबह बढ़त के साथ बीएसई पर 1100 रुपये पर खुला।
दिन में यह पिछले बंद भाव से 19 प्रतिशत तक उछला और 1237.90 रुपये का हाई छू गया। यह शेयर का 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर है। कंपनी का मार्केट कैप 10400 करोड़ रुपये है। शेयर का अपर प्राइस बैंड 1242.30 रुपये और लोअर प्राइस बैंड 828.20 रुपये है। सर्किट लिमिट 20 प्रतिशत है। कंपनी का शेयर पिछले एक साल में 30 प्रतिशत मजबूत हुआ है।
रेवेन्यू में 13% का इजाफा
वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही अप्रैल-जून में कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू सालाना आधार पर 13.6 प्रतिशत बढ़कर 280.6 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान EBITDA सालाना आधार पर 119.8 प्रतिशत बढ़कर 80.6 करोड़ रुपये और EBITDA मार्जिन बढ़कर 28.7% रहा। शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 69.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 141.2 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।
FY4 में कितना रहा रेवेन्यू और प्रॉफिट
Just Dial का वित्त वर्ष 2024 में ऑपरेटिंग रेवेन्यू बढ़कर 1043 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले करीब 845 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा बढ़कर 363 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले करीब 163 करोड़ रुपये था। जस्ट डायल में जून 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 74.18 प्रतिशत और पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 25.82 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।