Manappuram Finance Share Price: वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने मुथूट फाइनेंस और मणप्पुरम फाइनेंस के शेयर के लिए कवरेज शुरू किया है। ब्रोकरेज को सोने की कीमतों के लिए कई सपोर्टिव फैक्टर्स के चलते इन शेयरों में 22% तक की बढ़त आने की उम्मीद दिख रही है। विदेशी ब्रोकरेज ने मुथूट फाइनेंस के शेयर के लिए 2,200 रुपये और मणप्पुरम फाइनेंस के शेयर के लिए 270 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस सेट किया है। यह टारगेट प्राइस मुथूट फाइनेंस के शेयर के 16 जुलाई को बीएसई पर बंद भाव से 20 प्रतिशत ज्यादा है। वहीं मणप्पुरम फाइनेंस के मामले में यह 22 प्रतिशत ज्यादा है। दोनों शेयरों के लिए रेटिंग ‘बाय’ दी गई है।
जेफरीज के अनुसार, सोने की बढ़ी हुई कीमतों से सोने की नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों (NBFCs) को फायदा होता है। प्रतिस्पर्धा में कमी और डायवर्सिफिकेशन से लाभ मिलने की उम्मीद है। अधिकांश NBFCs की तुलना में सोने में एसेट क्वालिटी का जोखिम कम है, साथ ही इक्विटी पर बेहतर रिटर्न (ROE) भी है। जेफरीज ने यह भी कहा कि इस संदर्भ में वैल्यूएशंस उचित लग रही हैं।
18 जुलाई को दोनों शेयरों के भाव
18 जुलाई को बीएसई पर मणप्पुरम फाइनेंस और मुथूट फाइनेंस के शेयरों में तेजी है। मणप्पुरम फाइनेंस का शेयर सुबह बीएसई पर बढ़त के साथ 227 रुपये पर खुला। दिन में यह पिछले बंद भाव से 3 प्रतिशत तक उछला और 227.85 रुपये के हाई तक गया। कंपनी का मार्केट कैप 19200 करोड़ रुपये है। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 229.75 रुपये और निचला स्तर 124.75 रुपये है।
मुथूट फाइनेंस का शेयर सुबह बढ़त के साथ बीएसई पर 1866.55 रुपये पर खुला। दिन में यह पिछले बंद भाव से 3 प्रतिशत तक चढ़ा और 1885 रुपये के हाई तक गया। यह शेयर का 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर है। कंपनी का मार्केट कैप 74600 करोड़ रुपये है।
Disclaimer: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।