Uncategorized

एक साल में ₹88,450 जा सकता है सोना: ITR भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई, एअर इंडिया की 2200 भर्तियों के लिए 25,000 कैंडिडेट पहुंचे

 

कल की बड़ी खबर सोने के दाम से जुड़ी रही। अगले एक साल में सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल सकती है। अमेरिकी फाइनेंशियल सर्विस फर्म सिटीबैंक की एक रिपोर्ट के अनुसार 2025 के मध्य तक सोने की कीमत 3000 डॉलर (2.5 लाख रुपए) प्रति औंस यानी 88,450 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती हैं।

 

वहीं, 31 जुलाई 2024 को ITR दाखिल करने की आखिरी तारीख है। आयकर विभाग के अनुसार अभी हर दिन 13 लाख रिटर्न फाइल किए जा रहे हैं। 14 जुलाई तक लगभग 2.7 करोड़ ITR दाखिल हुए है, जो पिछले साल की समान अवधि के दौरान दाखिल रिटर्न की तुलना में 13% ज्यादा है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज गुरुवार (18 जुलाई) को तेजी देखने को मिल सकती है।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. एक साल में ₹88,450 तक जा सकता है सोना : गोल्ड ETF में निवेश दिला सकता है फायदा, जानें इससे जुड़ी खास बातें

अगले एक साल में सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल सकती है। अमेरिकी फाइनेंशियल सर्विस फर्म सिटीबैंक की एक रिपोर्ट के अनुसार 2025 के मध्य तक सोने की कीमत 3000 डॉलर (2.5 लाख रुपए) प्रति औंस यानी 88,450 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती हैं। यह अभी की सोने की कीमत 73,339 रुपए प्रति 10 ग्राम से 23% ज्यादा है।

इस रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी लेबर मार्केट में कमजोरी और मंदी जैसे कारणों से अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व ब्याज दरें घटा सकता है। इससे साल के अंत तक सोने और चांदी की कीमत में तेजी आ सकती है। ऐसे में इस समय सोने में निवेश आपको फायदा दिला सकता है।

2. ITR फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई : डेडलाइन के बाद ₹5 हजार तक का जुर्माना, अभी हर दिन 13 लाख रिटर्न फाइल हो रहे

31 जुलाई 2024 को ITR दाखिल करने की आखिरी तारीख है। आयकर विभाग के अनुसार अभी हर दिन 13 लाख रिटर्न फाइल किए जा रहे हैं। 14 जुलाई तक लगभग 2.7 करोड़ ITR दाखिल हुए है, जो पिछले साल की समान अवधि के दौरान दाखिल रिटर्न की तुलना में 13% ज्यादा है।

वित्त वर्ष 2023-24 के लिए एक करोड़ ITR का माइलस्टोन 23 जून को पहुंचा था। वहीं 2 करोड़ का माइलस्टोन 7 जुलाई को पार हुआ था। पिछले साल से इसकी तुलना करें तो वित्त वर्ष 2022-23 में 26 जून तक एक करोड़ और 11 जुलाई तक 2 करोड़ ITR फाइल हुए थे।

3. एअर इंडिया ने 2200 भर्तियां निकाली, 25 हजार कैंडिडेट पहुंचे : मुंबई एयरपोर्ट पर भगदड़ जैसी स्थिति बनी, लोडर की पोस्ट के लिए इंटरव्यू थे

मुंबई में मंगलवार (16 जुलाई) को एयरपोर्ट लोडर की 2,216 वैकेंसी पर 25 हजार से ज्यादा कैंडिडेट इंटरव्यू के लिए पहुंच गए। इससे मुंबई एयरपोर्ट पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। एअर इंडिया के कर्मचारियों को भीड़ को कंट्रोल करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।

नौकरी के लिए पहुंचे कैंडिडेट्स की कई फोटो और वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें युवाओं की भारी भीड़ दिख रही है। फॉर्म काउंटर तक पहुंचने के लिए कैंडिडेट धक्का-मुक्की करते नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आवेदकों को बिना भोजन और पानी के घंटों इंतजार करना पड़ा। ऐसे में कई की तबीयत खराब होने लगी।

4. बैंक ऑफ बड़ौदा ने शुरू की ‘मानसून धमाका’ डिपॉजिट स्कीम : 333 और 399 दिन के लिए करना होगा निवेश, सालाना 7.75% तक ब्याज मिलेगा

बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने ‘मानसून धमाका’ नाम से दो नई डिपॉजिट स्कीम शुरू की है। इस स्कीम के तहत 333 दिनों के लिए FD कराने पर 7.15% सालाना ब्याज दिया जाएगा। वहीं सीनियर सिटीजन को सालाना 7.65% के हिसाब से ब्याज दिया जाएगा। वहीं 399 दिनों के लिए FD कराने पर 7.25% सालाना ब्याज दिया जाएगा। वहीं सीनियर सिटीजन को सालाना 7.75% के हिसाब से ब्याज दिया जाएगा।

 

5. रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 ₹2.39 लाख शुरुआती कीमत में लॉन्च : रोडस्टर बाइक में गूगल मैप्स इंटीग्रेशन जैसे एडवांस्ड फीचर्स, ट्रायम्फ स्पीड 400 से मुकाबला

रॉयल एनफील्ड ने गुरुवार को नई रोडस्टर बाइक गुरिल्ला 450 लॉन्च कर दी है। स्पेन के बार्सिलोना में हुए इवेंट में कंपनी ने भारत सहित यूरोपियन मार्केट के लिए पेश किया है। बाइक स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, गूगल मैप्स इंटीग्रेशन और मीडिया कंट्रोल के साथ 4-इंच TFT डिस्प्ले जैसे फीचर्स से लैस है। रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 को तीन वैरिएंट और पांच कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है।

भारत में गुरिल्ला 450 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.39 लाख रुपए रखी गई है, जो टॉप वैरिएंट में 2.54 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। यह रोडस्टर बाइक 1 अगस्त से भारत के शोरूम में बिक्री के लिए अवेलेबल हो जाएगी। इसके बाद यूरोप में अगस्त के मध्य में इसकी बिक्री की जाएगी। भारत में इसका मुकाबला ट्रायम्फ 400, हुस्कवर्ना स्वार्टपिलेन 401 और होंडा CB300R से होगा।

6. सैमसंग गैलेक्सी M35 स्मार्टफोन ₹16,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च : इसमें 50MP कैमरा, 6.6 इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले और 6000mAh बैटरी

साउथ कोरियन इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्यूफैक्चरर सैमसंग ने बुधवार को भारतीय बाजार में 5G स्मार्टफोन गैलेक्सी M35 5G लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन में 8GB रैम के साथ दो स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है, जिसकी शुरुआती कीमत 16,999 रुपए है।

स्मार्टफोन में 6.6 इंच का रेक्टेंगुलर सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में 6000 mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर 2 दिन तक का बैकअप मिलता है।

अब आप अपने फाइनेंशियल जरूरत की खबर पढ़ें…

नया इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट लाएगी SEBI:मिनिमम ₹10 लाख इन्वेस्टमेंट करना होगा, इसमें ज्यादा रिस्क भी होगा

मार्केट रेगुलेटर सेबी ने एक नया मार्केट प्रोडक्ट लेकर आ रहा है। ये प्रोडक्ट म्यूचुअल फंड और पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज (PMS) के बीच होगा। इसे उन इन्वेस्टर्स के लिए लाया जा रहा है जो ज्यादा निवेश कर सकते हैं और रिस्क भी उठा सकते हैं।

इस प्रोडक्ट में 10 लाख रुपए से 50 लाख रुपए के बीच निवेश किया जा सकेगा। सेबी चाहता है कि रिटेल निवेशक इस प्रोडक्ट से दूर रहे। सेबी चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने पिछले साल दिसंबर में एक कार्यक्राम में इस आइडिया को प्रपोज किया था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top