टाटा ग्रुप की कंपनी ऑटोमोटिव स्टैम्पिंग्स के शेयर पिछले 4 साल में 5000% से ज्यादा चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर इस अवधि में 18 रुपये से बढ़कर 970 रुपये के पार पहुंच गए हैं।
टाटा ग्रुप की कंपनी ऑटोमोटिव स्टैम्पिंग्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई 1094.55 रुपये है।
टाटा ग्रुप की कंपनी ऑटोमोटिव स्टैम्पिंग्स ने पिछले 4 साल में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयर 4 साल में 5000 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। ऑटोमोटिव स्टैम्पिंग्स के शेयर इस अवधि में 18 रुपये से बढ़कर 900 रुपये के पार पहुंच गए हैं। ऑटोमोटिव स्टैम्पिंग्स (ASAL) पैसेंजर व्हीकल्स, कमर्शियल व्हीकल्स और ट्रैक्टर्स के लिए शीट मेटल कंपोनेंट्स बनाती है। कंपनी के शेयर मंगलवार 16 जुलाई 2024 को 970.65 रुपये पर बंद हुए हैं।
1 लाख रुपये के बना दिए 50 लाख रुपये से ज्यादा
ऑटोमोटिव स्टैम्पिंग्स (ASAL) के शेयर 17 जुलाई 2020 को 18.75 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 16 जुलाई 2024 को 970.65 रुपये पर पहुंच गए हैं। ऑटोमोटिव स्टैम्पिंग्स के शेयरों में पिछले 4 साल में 5075 पर्सेंट का उछाल आया है। अगर किसी निवेशक ने 17 जुलाई 2020 को ऑटोमोटिव स्टैम्पिंग्स के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में इन शेयरों की वैल्यू 51.76 लाख रुपये होती।
एक साल में 142% चढ़े कंपनी के शेयर
ऑटोमोटिव स्टैम्पिंग्स के शेयरों में पिछले एक साल में 142 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयर 17 जुलाई 2023 को 401.05 रुपये पर थे, जो कि 17 जुलाई 2024 को 970.30 रुपये पर जा पहुंचे हैं। ऑटोमोटिव स्टैम्पिंग्स के शेयरों ने पिछले 6 महीने में ही निवेशकों का पैसा दोगुना से ज्यादा कर दिया है। कंपनी के शेयरों में पिछले 6 महीने में 130 पर्सेंट के करीब तेजी आई है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 422.45 रुपये से बढ़कर 970 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। ऑटोमोटिव स्टैम्पिंग्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1094.55 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 373 रुपये है।
पुणे और पंतनगर में कंपनी के प्लांट्स
ऑटोमोटिव स्टैम्पिंग्स का एक प्लांट पुणे में है। कंपनी का एक प्लांट पंतनगर में भी है। मौजूदा समय में टाटा ऑटोकॉम्प सिस्टम्स लिमिटेड की ऑटोमोटिव स्टैम्पिंग्स में 75 पर्सेंट हिस्सेदारी है। बाकी 25 पर्सेंट शेयरहोल्डिंग्स पब्लिक के पास है।