आईटी कंपनी LTIMindtree ने आज 17 जुलाई को FY25 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 1.5 फीसदी घट गया है। कंपनी ने इस अवधि में 1135 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। हालांकि, तिमाही आधार पर इसमें 3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 1152 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। LTIMindtree के शेयरों में 16 जुलाई को 1.53 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 5561.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 1.64 लाख करोड़ रुपये है।
कैसे रहे LTIMindtree के तिमाही नतीजे
LTIMindtree का रेवेन्यू तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 5 फीसदी बढ़कर 9,142 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 8,702 करोड़ रुपये है। कंपनी का रेवेन्यू मनीकंट्रोल के 9030 करोड़ रुपये के अनुमान से अधिक रहा, जबकि नेट प्रॉफिट 1,138 करोड़ रुपये के अनुमान के मुताबिक रहा।
EBIT मार्जिन या ऑपरेटिंग मार्जिन पिछली तिमाही के 14.7 फीसदी से तिमाही आधार पर बढ़कर 15 फीसदी हो गया, जो मनीकंट्रोल के 15 फीसदी के अनुमान के मुताबिक है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में ऑपरेटिंग मार्जिन 16.7 फीसदी था।
LTIMindtree के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए 1 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 45 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की थी। 26 जून 2024 को आयोजित एनुअल जनरल मीटिंग में शेयरधारकों द्वारा इसे मंजूरी दी गई और इसके बाद तिमाही के अंत से पहले भुगतान किया गया।
LTIMindtree के CEO का बयान
LTIMindtree के CEO और MD देबाशीष चटर्जी ने कहा, “वित्त वर्ष 2025 की शुरुआत हमारे लिए पॉजिटिव रही, जिसमें पहली तिमाही का रेवेन्यू 1.1 अरब डॉलर रहा, जिसमें USD टर्म में तिमाही आधार पर 2.5% और सालाना आधार पर 3.5% रेवेन्यू ग्रोथ वृद्धि दर्ज की गई।” उन्होंने आगे कहा, “हमारा Q1FY25 EBIT बढ़कर 15% हो गया और ऑर्डर इनफ्लो $1.4 अरब पर स्टेबल रहा। हमारे शीर्ष 3 उद्योग वर्टिकल और हमारे सबसे बड़े भूगोल ने क्रमिक रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है। इसका श्रेय अहम पहलों के लिए आईटी खर्च में बढ़ोतरी को जाता है।”