Uncategorized

अडानी समूह करेगा इस कंपनी का अधिग्रहण, खरीदेगा 77.5% हिस्सा, जानिए पूरा प्लान

 

अडानी समूह और इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी के संयुक्त उद्यम सिरियस डिजिटेक ने AI और क्लाउड प्लेटफॉर्म कंपनी Coredge.io प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण करेगा। अडानी समूह Coredge.io की पैरेंट कंपनी पार्सरलैब्स इंडिया में 77.5 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगा। शेयरों का अधिग्रहण ₹20,000 प्रति इक्विटी शेयर पर किया जाएगा, जिसका फेस वैल्यू ₹1 होगा। इसके लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।

सितंबर तक पूरा होगा प्रोसेस

अडानी एंटरप्राइजेज ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि अधिग्रहण सितंबर 2024 के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है। Parserlabs India के पास Coredge.io India की 100% हिस्सेदारी है। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए पार्सरलैब्स इंडिया का कारोबार ₹45.63 करोड़ रहा।

पिछले तीन सालों में पार्सरलैब्स इंडिया का टर्नओवर –

• FY24: ₹45.63 करोड़

• FY23: ₹28.94 करोड़

• FY22: ₹12.09 करोड़

शेयरों के हाल

अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयर आज एनएसई पर 0.52% बढ़कर ₹3,106.50 पर बंद हुए। इस साल अब तक स्टॉक 6% से अधिक बढ़ चुका है। पिछले पांच साल में यह शेयर 2300% चढ़ चुका है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 3,743 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 2,142.30 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 3,54,540.35 करोड़ रुपये है।

निवेश की भी योजना

अडानी समूह केरल स्थित विझिंजम अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह के बाकी तीन चरणों को पूरा करने के लिए 20,000 करोड़ रुपये का और निवेश करने की योजना बना रहा है। यह जानकारी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईजेड) के प्रबंध निदेशक करण अडानी ने हाल ही में दी है। विझिंजम में रुकने वाले पहले बड़े जहाज ‘सैन फर्नांडो’ के आधिकारिक स्वागत समारोह के बाद पीटीआई-भाषा से अडानी ने कहा कि यह बंदरगाह भारतीय विनिर्माताओं के लिए एक बड़ा बदलाव लाएगा। उन्होंने कहा कि इससे उनकी लॉजिस्टिक लागत में 30 से 40 प्रतिशत तक कमी होगी। एपीएसईजेड ने सार्वजनिक-निजी भागीदारी मॉडल के तहत लगभग 8,867 करोड़ रुपये की लागत से बंदरगाह का विकास किया है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top