रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 19 जुलाई को होने वाली है। इस मीटिंग में FY25 की जून तिमाही के नतीजों पर विचार किया जाएगा और उन्हें मंजूरी दी जाएगी। एनर्जी से लेकर टेलीकॉम सेक्टर में कारोबार करने वाली इस कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है। कंपनी के शेयरों में आज 16 जुलाई को 1.34 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 3151.05 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 21.31 लाख करोड़ रुपये है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में 18,951 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। वहीं, इसी वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी को 17,265 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाह में कंपनी को 19299 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।
वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज की आय तिमाही आधार पर 2.25 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 2.37 लाख करोड़ रुपए पर रही है। वहीं, सालाना आधार पर 2.13 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 2.37 लाख करोड़ रुपए पर रही है।
इस अवधि में कंपनी की एबिटडा तिमाही आधार पर 40,656 करोड़ रुपए से बढ़कर 42,516 करोड़ रुपए पर रही है। वहीं, वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में कंपनी का एबिटडा 38,440 करोड़ रुपए पर रहा था। वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में रिलायंस का एबिटडा मार्जिन तिमाही आधार पर 18.1 फीसदी से घटकर 18 फीसदी पर रहा है। वहीं, वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में कंपनी का एबिटडा मार्जिन 18.1 फीसदी पर रहा था।
जून तिमाही के नतीजों से पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में पिछले एक महीने में 6 फीसदी से अधिक की तेजी आई है। वहीं, पिछले 6 महीने में स्टॉक ने करीब 15 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 21 फीसदी से अधिक भाग चुके हैं। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 22 फीसदी का रिटर्न मिला है। वहीं, पिछले 5 सालों में इसने 176 फीसदी का रिटर्न दिया है।