Uncategorized

तिमाही नतीजों के बाद स्पाइसजेट 5% चढ़ा: अभी 58 रुपए के करीब कारोबार कर रहा, जियो फाइनेंस का शेयर रिजल्ट के बाद 2% गिरा

वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी और चौथी तिमाही के नतीजे नतीजे के बाद स्पाइसजेट के शेयर में करीब 5% की तेजी है। कर्ज में डूबी एयरलाइन ने सोमवार, 15 जुलाई को लंबे समय के बाद अपने वित्तीय नतीजे जारी किए थे। वहीं जियो फाइनेंशियल के वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के नतीजों के बाद उसके शेयरों में 2% की गिरावट है।

 

बीते एक साल में स्पाइसजेट के शेयरों की वैल्यू लगभग दोगुनी हो गई है। जुलाई 2023 में शेयर करीब 30 रुपए पर था जो अब बढ़कर 58 रुपए के करीब पहुंच गया है। वहीं इस साल स्पाइसजेट का शेयर 3% गिरा है। साल की शुरुआत में शेयर का भाव 61 रुपए के करीब था। उधर, जियो फाइनेंस का शेयर लिस्ट होने के बाद से 60% के करीब चढ़ा है।

1. स्पाइसजेट रिजल्ट
जनवरी-मार्च (Q4FY24) तिमाही में कंसॉलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार (YoY) बढ़कर ₹127 करोड़ रहा। एक साल पहले की समान तिमाही (Q4FY23) में कंपनी को ₹6.2 करोड़ का लॉस हुआ था। एयरलाइन को अक्टूबर-दिसंबर (Q3FY24) तिमाही में ₹298 करोड़ का लॉस हुआ था।

एक साल पहले की समान तिमाही (Q3FY23) में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹110 करोड़ रहा था। कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (Q1FY25) के नतीजों के लिए बोर्ड की बैठक की तारीख की सूचना जल्द ही दी जाएगी। पूरा रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें…

2. जियो फाइनेंस रिजल्ट
रिलायंस इंडस्ट्रीज की नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) ने सोमवार को नतीजे जारी किए थे। वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 312.63 करोड़ रुपए का कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया। सालाना आधार पर इसमें 5.81% की कमी रही। एक साल पहले अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी को 331 .92 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top