Sati Poly Plast IPO News: सती पॉली प्लास्ट आईपीओ आज बंद हो रहा है। कंपनी के आईपीओ के साइज 17.36 करोड़ रुपये का है। आईपीओ के जरिए कंपनी 13.35 लाख शेयर जारी करेगी। यह एसएमई आईपीओ 12 जुलाई को खुला था। बता दें, कंपनी की लिस्टिंग 22 जुलाई 2024 को संभव है।
123 रुपये से 130 रुपये प्राइस बैंड
कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 123 रुपये से 130 रुपये प्रति शेयर है। आईपीओ का साइज 1000 शेयरों का है। जिस वजह से किसी भी निवेशक को कम से कम 1,30,000 रुपये का दांव लगाना होगा। वहीं, एचएनआई का लॉट साइज 2000 शेयरों का है।
ग्रे मार्केट में कंपनी की स्थिति शानदार
ग्रे मार्केट में सति पॉली प्लास्ट आईपीओ की स्थिति शानदार है। ग्रे मार्केट में कंपनी 110 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। अगर यही स्थिति रहेगी तो कंपनी की लिस्टिंग शानदार हो सकती है।
दूसरे दिन 220 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला
आईपीओ को पहले दिन 22.28 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। वहीं, दूसरे दिन आईपीओ को 141.52 गुना सब्सक्राइब किया गया था। दूसरे दिन यानी कल आईपीओ को सबसे अधिक रिटेल कैटगरी में 228.16 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। वहीं, एनआईआई कैटगरी में 127 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। बता दें, क्लालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटगरी में 0.02 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।
सति पॉली प्लास्ट आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 11 जुलाई को खुला था। तब कंपनी ने 4.93 करोड़ रुपये जुटाए थे। आईपीओ एंकर निवेशकों को 130 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से शेयर अलॉट किए थे। एंकर निवेशकों को कुल 3,79,000 शेयर जारी किए गए हैं।
कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी कितनी?
आईपीओ में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 86.30 प्रतिशत है। कंपनी में आईपीओ के बाद प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 63 प्रतिशत हो जाएगी।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)