सोलर एनर्जी स्टॉक ने 4 महीने में दिया 965 पर्सेंट का रिटर्न, अब बोनस शेयर की मंजूरी
Multibagger Solar Stock: महज चार महीने में ही एक लाख रुपये को 10 लाख से अधिक बना देने वाले सोलर एनर्जी कंपनी के शेयर में निवेश करने वालों को निवेशकों को कंपनी एक बड़ी सौगात दे रही है। उजास एनर्जी लिमिटेड के बोर्ड ने 4 शेयर पर 1 बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दे दी है। कंपनी सोलर एनर्जी में काम करती है। सोमवार को कंपनी के शेयर में शानदार तेजी देखने को मिली, जो अपने 52 वीक हाई पर पहुंच गया है। शेयर 5 फीसद के अपर सर्किट के साथ 288.77 रुपये पर बंद हुआ।
उजास एनर्जी प्राइस हिस्ट्री
16 अप्रैल 2024 को उजास एनर्जी के एक शेयर का मूल्य महज 27.10 रुपये था। 21 मई तक आते-आते यह 43.80 रुपये का हो गया। यहां से स्टॉक बुलेट ट्रेन बनकर छह दिन में ही 160.95 रुपये पर पहुंच गया। इसके बाद यह रॉकेट बनकर 288.77 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। इस अवधि में स्टॉक ने 965 फीसद का रिटर्न दे चुका है। यानी चार महीने में शेयर ने एक लाख रुपये को 10.65 लाख बना दिया है।
अगर एक 1 सप्ताह के प्रदर्शन की बात करें तो उजास एनर्जी शेयर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ। लेकिन, पिछले 3 महीने में उजास एनर्जी शेयर की कीमत में 965.57% की बढ़ोतरी हुई। उजास एनर्जी के शेयर की कीमत 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर 288.77 रुपये और 52 सप्ताह के निम्नतम स्तर 2.00 रुपये है। उजास एनर्जी का पीई रेशियो 105.02 है, जबकि पीबी रेशियो 34.11 है।
कंपनी की वित्तीय सेहत
उजास एनर्जी लिमिटेड साल 1999 में निगमित एक स्मॉल कैप कंपनी है। इसका मार्केट कैप 3,040.78 करोड़ रुपये है। मार्च 24 की तिमाही के लिए, कंपनी को 31.99 करोड़ रुपये की स्टैंडअलोन प्रॉफिट हुआ, जो पिछली तिमाही की कुल आय 6.22 करोड़ रुपये से 413.97% अधिक है और पिछले साल की इसी तिमाही की कुल आय 8.92 करोड़ रुपये से 258.80% अधिक है। उजास एनर्जी मार्केट कैप 3,040.78 करोड़ रुपये है। इलेक्ट्रिक/इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में इसका मार्केट कैप रैंक 14 है।
इन कंपनियों से है टक्कर
उजास एनर्जी के टॉप-10 प्रतिद्वंद्वी कंपनियों की बात करें तो इस लिस्ट में किर्लोस्कर इलेक्ट्रिक कंपनी लिमिटेड, डब्ल्यू एस इंडस्ट्रीज (इंडिया) लिमिटेड, फोकस लाइटिंग एंड फिक्स्चर लिमिटेड, मरीन इलेक्ट्रिकल्स (इंडिया) लिमिटेड, सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड, वेबसोल एनर्जी सिस्टम्स लिमिटेड, साल्जर इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, मोडिसन लिमिटेड, आरोन इंडस्ट्रीज लिमिटेड और सुराना सोलर लिमिटेड हैं।