Uncategorized

बाजार बंद होने से पहले इस PSU Bank ने जारी किए दमदार नतीजे, Q1 में 1293 करोड़ मुनाफा, शेयर 7% उछला

 

Bank of Maharashtra Q1 Results: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) ने चालू वित्त वर्ष FY2025 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. पहली तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 47 फीसदी का बड़ा उछाल आया है. इस दौरान कंपनी का ग्रॉस एनपीए में गिरावट दर्ज की गई है. साथ ही ब्याज आमदनी (NII) बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. साथ ही बैंक की संपत्ति की गुणवत्ता में सुधार हुआ है. बाजार होने तक बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शेयर में तेजी दर्ज की गई है.

Bank of Maharashtra Q1 Results: 882 करोड़ रुपए से बढ़कर 1293 करोड़ रुपए हुआ नेट प्रॉफिट

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में 1,293 करोड़ रुपये (BOM Q1 Net Profit) पर पहुंच गया है. पुणे के इस बैंक ने 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही में 882 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. पहली तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय बढ़कर 6,769 करोड़ रुपये (BOM Q1 Total Income) हो गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 5,417 करोड़ रुपये थी. तिमाही के दौरान बैंक की ब्याज आय 4,789 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,875 करोड़ रुपये रही.

Bank of Maharashtra Q1 Results: सालाना आधार पर घटा कंपनी का ग्रॉस एनपीए, कैपिटल एडिक्वेसी रेश्यो में भी गिरावट

बैंक की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक समीक्षाधीन अवधि में बैंक का ग्रॉस एनपीए (BOM Q1 Gross NPA) कुल कर्ज के 1.85 प्रतिशत पर आ गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 2.28 प्रतिशत था. इसी तरह, बैंक का नेट एनपीए (BOM Net NPA) भी 0.24 प्रतिशत से घटकर 0.20 प्रतिशत (YOY) रह गया. हालांकि, तिमाही आधार पर नेट एनपीए बिना बदलाव के 0.2% है. बैंक का कैपिटल एडिक्वेसी रेश्यो 18.07 प्रतिशत से घटकर 17.04 प्रतिशत पर आ गया है. 30 जून तक बैंक का प्रोविजन कवरेज रेश्यो 98.36% है.

Bank of Maharashtra Q1 Results: इंट्राडे कारोबार पर सात फीसदी तक चढ़ा बैंक ऑफ महाराष्ट्र का शेयर 

सोमवार को बैंक ऑफ महाराष्ट्र का शेयर 5.67 फीसदी या 3.69 अंक उछलकर 68.75 रुपए (BOM Share Price) पर बंद हुआ. हालांकि, कारोबारी सत्र के दौरान ये सात फीसदी तक उछला है. NSE में बैंक का शेयर 5.56 फीसदी बढ़कर 68.70 रुपए पर बंद हुआ है. बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शेयर का 52 वीक हाई 73.50 रुपए, 52 वीक लो 29.85 रुपए है. बैंक के शेयर ने पिछले छह महीने में 36.51 फीसदी और एक साल में 115 फीसदी का रिटर्न दे चुका है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top