HDFC Life Q1 Result: प्राइवेट सेक्टर की लाइफ इंश्योरेंस कंपनी HDFC Life Insurance के लिए चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही शानदार रही। जून 2024 तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 15 फीसदी उछलकर 479 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसे न सिर्फ फर्स्ट ईयर प्रीमियम की मजबूत ग्रोथ से सपोर्ट मिला बल्कि रिन्यूअल प्रीमियम की भी ग्रोथ से सपोर्ट मिला। मुनाफे में यह बढ़ोतरी बाजार के अनुमान के मुताबिक ही रही। ब्लूमबर्ग के एक सर्वे में तीन ब्रोकरेज ने इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एचडीएफसी लाइफ के लिए 478 करोड़ रुपये के करीब मुनाफे का अनुमान लगाया था।
HDFC Life Q1 Result की खास बातें
जून तिमाही में एचडीएफसी लाइफ का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 15 फीसदी उछलकर 479 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान नेट प्रीमियम इनकम भी 9 फीसदी बढ़कर 12,548 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एनुअलाइज्ड प्रीमियम इक्विवैलेंट (APE) की बात करें तो यह 23 फीसदी बढ़ा। हालांकि मार्केट को 24 फीसदी के ग्रोथ की उम्मीद थी। इसकी एपीई 2866 करोड़ रुपये रही। हालांकि वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस (VNB) मार्जिन में 1.20 फीसदी की गिरावट आई लेकिन मार्केट को 130 बेसिस प्वाइंट्स यानी 1.30 फीसदी की गिरावट आई। न्यू बिजनेस मार्जिन 25 फीसदी रही और न्यू बिजनेस की वैल्यू यानी वीएनबी 718 करोड़ रुपये रही।
शेयरों को मिला सपोर्ट
नतीजे आने के बाद एचडीएफसी लाइफ के शेयरों को पॉजिटिव सपोर्ट मिला। शुरुआती कारोबार में ग्रीन और रेड जोन में झूलने के बाद नतीजे से इसे सपोर्ट मिला। दिन के आखिरी में यह 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 637.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। पिछले एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 12 दिसंबर 2023 को यह एक साल के हाई 710.60 रुपये के भाव पर थे। इस लेवल से 7 महीने में यह 28 फीसदी गिरकर पिछले महीने 4 जून 2024 को यह एक साल के निचले स्तर 511.10 रुपये पर आ गया। इस निचले स्तर से फिलहाल यह करीब 25 फीसदी रिकवर हो चुका है लेकिन एक साल के हाई से अभी भी यह 10 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।