GE T&D India को 490 करोड़ रुपये का काम मिला है।
GE T&D India Ltd Share: जीई टीएंडडी इंडिया लिमिटेड ने शेयर बाजारों को रविवार को बताया था कि उन्हें पावर ग्रिड कॉरपोरेशन लिमिटेड से काम मिला है। कंपनी ने बताया है कि SCADA / EMS कंट्रोल सेंटर्स पर सप्लाई, इंस्टालेशन, टेस्टिंग, मेंटेनेंस और कमिशनिंग का काम मिला है। इस काम के लिए कंपनी को जीएसटी सहित 490 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा। बता दें, जीई टीएंडडी इंडिया लिमिटेड को यह काम जनवरी 2026 में पूरा करना है।
कंपनी के कई बड़े काम
इससे पहले कंपनी को 64 यूरो मिलियन का काम ग्रिड सॉल्यूशन्स एसएएस फ्रांस से मिला था। इस का को जीई टीएंडडी इंडिया लिमिटेड को 2 साल में पूरा करना है। एक और ऐसा ही काम ग्रिड सॉल्यूशन्स मिडिल ईस्ट एफजेई, दुबई से मिला है। इस की काम की कीमत 26 यूरो है।
6 महीने में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 165 प्रतिशत की तेजी
शुक्रवार को कंपनी के शेयर जीई टीएंडडी इंडिया लिमिटेड के शेयर 1671.25 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे। कंपनी का इंट्रा-डे हाई 1709 रुपये था। जोकि 52 वीक हाई 1723.55 रुपये के बेहद करीब है। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 606 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने से स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 165 प्रतिशत का लाभ मिला है। पिछले 3 महीने में कंपनी के शेयरों में 85 प्रतिशत की तेजी आई है।
प्रमोटर्स के पास 75 प्रतिशत हिस्सा
31 मार्च 2024 तक कंपनी में प्रमोटर्स की कुल हिस्सेदारी 75 प्रतिशत थी। वहीं, पब्लिक के पास 7.96 प्रतिशत है। बता दें, कंपनी का 52 वीक लो लेवल 224.15 रुपये हैष कंपनी का मार्केट कैप 42,791 करोड़ रुपये का है।