TTML Share: टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड या टीटीएमएल टाटा समूह का स्टॉक है। टाटा ग्रुप का यह शेयर बीते शुक्रवार को 76.66 रुपये पर बंद हीआ था।
रतन टाटा पिक
TTML Share: टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड या टीटीएमएल टाटा समूह का स्टॉक है। टाटा ग्रुप का यह शेयर बीते शुक्रवार को 76.66 रुपये पर बंद हीआ था। इस दिन कारोबार के दौरान इसमें 3% तक की तेजी देखी गई थी। ब्रोकरेज के मुताबिक टीटीएमएल के शेयर 80 रुपये के पार कारोबार कर सकता है। बता दें कि 100 रुपये से कम का टाटा स्टॉक एसएंडपी बीएसई 500 का एक कंपोनेंट है। टीटीएमएल के शेयर पिछले पांच सालों में 1900% का रिटर्न दिया है।
क्या है ब्रोकरेज की राय
बता दें कि हाल ही में च्वाइस ब्रोकिंग के इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट देवेन मेहता ने कहा, ‘टीटीएमएल 73.5 रुपये से 82.55 रुपये के बीच के दायरे में कारोबार कर रहा है। स्टॉक को 73.5 रुपये के मजबूत समर्थन स्तर से लाभ हुआ है। 82.5 रुपये के ऊपर जाने पर इसमें तेजी आ सकती है। यदि स्टॉक प्रतिरोध के ऊपर बना रहता है, तो यह 87.5 रुपये पर पहुंच सकता है।’ इसका 52 वीक का हाई प्राइस 109.10 रुपये है और 52 वीक का लो प्राइस 65.29 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 14,986.48 करोड़ रुपये है।
शेयरों के हाल
टीटीएमएल के शेयर पिछले कुछ सालों से अस्थिर बने हुए हैं। बीएसई एनालिटिक्स के मुताबिक, टीटीएमएल के शेयरों में पिछले 6 महीनों में 17 फीसदी की गिरावट आई है और एक साल में 1 फीसदी चढ़ गए हैं। दो साल में इस शेयर ने निवेशकों को 50 फीसदी तक का निगेटिव रिटर्न दिया है। इस साल YTD में अब तक यह शेयर 16% गिरा है। टीटीएमएल के शेयरों ने पिछले तीन सालों में 490 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। 5 साल में टीटीएमएल के शेयरों ने निवेशकों का पैसा 1900% फीसदी तक बढ़ा दिया है।