Company

Xiaomi Results: शाओमी को बड़ा झटका, भारत में मुनाफा 77% घटकर ₹239 करोड़ पर आया

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी, शाओमी टेक्नोलॉजी (Xiaomi Technology) का भारत में मुनाफा वित्त वर्ष 2023 में 77 प्रतिशत घटकर 238.63 करोड़ रुपये पर आ गया। इसके पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का मुनाफा 1,057.7 करोड़ रुपये रहा था। वहीं शाओमी का रेवेन्यू इस दौरान 32 फीसदी घटकर 26,697 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष में लगभग 39,100 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2023 में उसे उत्पादों की बिक्री से 26,395 करोड़ रुपये और सेवाओं की बिक्री से 264 करोड़ रुपये कमाए, जिनमें विज्ञापन और वैल्यू-एडेड सेवाएं शामिल हैं।

मार्केट रिसर्च कंपनी IDC के मुताबिक, साल 2022 के दौरान शाओमी की स्मार्टफोन बिक्री में 25 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इसमें वित्त वर्ष 2023 की तीन तिमाहियां भी शामिल हैं। हालांकि इस गिरावट के बावजूद शाओमी अब भी 21 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ देश के स्मार्टफोन मार्केट की सबसे बड़ी कंपनी है।

साइबरमीडिया रिसर्च का अनुमान है कि यह सैमसंग (18.6 प्रतिशत) से थोड़ा पीछे है। काउंटरपॉइंट रिसर्च ने सैमसंग का मार्केट शेयर 18.8 प्रतिशत बताया है, जबकि आईडीसी ने इसे लगभग 13 प्रतिशत बताया है।

कंपनी ने हाल ही में भारत में अपने कारोबार के 10 साल पूरे किए हैं। पिछले एक दशक में सरकार के साथ इसके कई टकराव हुए हैं, खासतौर पर टैक्स और वेंडर्स को भुगतान के मामले को लेकर। इसकी योजना अगले 10 सालों में अपनी बिक्री को दोगुना करके 70 करोड़ तक पहुंचाने की है, जो पिछले 10 सालों में 35 करोड़ रही है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top