World

Donald Trump Attack: ‘ट्रप पर गोलीबारी हत्या का प्रयास था’, पूर्व राष्ट्रपति पर फायरिंग मामले में FBI का बड़ा बयान

Donald Trump Attack: अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर फायरिंग करने वाले हमलावर की पहचान बेथेल पार्क के रहने वाले 20 वर्षीय थॉमस मैथ्यू क्रुक्स के रूप में की है। सीक्रेट सर्विस एजेंटों ने उसे घटनास्थल पर ही मार गिराया। वह रिपब्लिकन के रूप में वोट करने के लिए रजिस्टर्ड था। फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) ने डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ ‘हत्या के प्रयास’ की पुष्टि की है। FBI ने जनता से ऐसी कोई भी जानकारी शेयर करने के लिए कहा है जो गोलीबारी की घटना की जांच में सहायता कर सके।

सीक्रेट सर्विस ने बताया कि 78 वर्षीय ट्रंप शनिवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए एक रैली को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान शाम 6 बजकर 15 मिनट पर एक संदिग्ध हमलावर ने रैली स्थल के बाहर एक ऊंचे स्थान से मंच की ओर कई गोलियां चलाईं, जिसमें ट्रंप के दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में एक गोली लगी। हमले में रैली में मौजूद एक व्यक्ति मारा गया, वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।

FBI के एक अधिकारी ने कहा कि वे अभी भी हत्या के प्रयास के पीछे के मकसद के बारे में निश्चित नहीं हैं, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हमला होने पर सीक्रेट सर्विस के कर्मियों ने ट्रंप को सुरक्षा घेरे में ले लिया और मंच के पीछे चले गए।

इसके बाद, वे ट्रंप को सुरक्षित स्थान पर ले जाने के लिए वाहन की ओर बढ़ गए, इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति के दाहिने कान के ऊपरी हिस्से से खून निकलता देखा गया। जांच एजेंसी ने CNN को बताया कि शूटर रैली स्थल के ठीक बाहर एक बिल्डिंग की छत पर था। हालांकि फायरिंग के बाद सीक्रेट सर्विस कर्मियों ने हमलावर को मार गिराया।

सुरक्षित स्थान पर ले जाए जाने के दौरान ट्रंप ने कहा, “मुझे मेरे जूते तो ले लेने दो।” उन्होंने अपने समर्थकों की ओर मुट्ठी बांध कर हाथ हवा में लहराया। ‘सीक्रेट सर्विस’ के प्रवक्ता एंथनी गुगेइल्मी ने एक बयान में कहा, “अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के कर्मियों ने हमलावर को मार गिराया। संघीय एजेंसी ने तत्काल सुरक्षा उपाय किए और पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप सुरक्षित हैं।”

बाल-बाल बचे ट्रंप

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर पेनसिल्वेनिया में एक चुनावी रैली में जानलेवा हमला किया गया है। ट्रंप पर पेनसिल्वेनिया में शनिवार (13 जुलाई) को चुनावी रैली में एक युवक ने गोलियां चलाईं और एक गोली ट्रंप के दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में लगी, लेकिन उनकी हालत ठीक है। यह घटना मिल्वाकी में ‘रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन’ से दो दिन पहले हुई। इस सम्मेलन में ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव के लिए औपचारिक रूप से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया जाएगा। ट्रंप ने पेनसिल्वेनिया के बटलर में रैली को संबोधित करना शुरू ही किया था कि गोलियां चलने लगीं।

घटना की वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि गोलियां चलने के दौरान ट्रंप ने अपने दाहिने कान पर हाथ रख लिया। वहां अफरा-तफरी मच गई और इसी दौरान किसी ने जोर से कहा “नीचे बैठो, नीचे बैठो। इसके बाद, सीक्रेट सर्विस के एजेंटों ने ट्रंप को बचाने के लिए उन्हें सुरक्षा घेरे में ले लिया। कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।”

“हम मुकाबला करेंगे…”

हमले के बाद, पूर्व राष्ट्रपति के दाहिने कान के ऊपरी हिस्से से खून निकलने लगा, उन्हें तुरंत मंच से बाहर ले जाया गया। ट्रंप ने भीड़ की ओर मुठ्ठी बांध कर हाथ हवा में लहराया और कहा कि “हम मुकाबला करेंगे”। इसके बाद, उन्हें कार में बिठाकर पिट्सबर्ग क्षेत्र के एक अस्पताल ले जाया गया।

सुरक्षित स्थान पर ले जाए जाते वक्त ट्रंप ने कहा, “मुझे मेरे जूते ले लेने दीजिए।” गोलीबारी की इस घटना में रैली में मौजूद एक व्यक्ति की जान चली गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना की जांच “हत्या के प्रयास” मामले के तौर पर की जा रही है। ‘सीक्रेट सर्विस’ के एक सदस्य ने हमलावर को मार गिराया। ट्रंप के चुनाव प्रचार अभियान दल के प्रवक्ता ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति “ठीक” हैं।

 

व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने नवंबर में होने वाले चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी ट्रंप से बात की। व्हाइट हाउस ने हालांकि यह नहीं बताया कि दोनों देताओं के बीच क्या बातचीत हुई, लेकिन कहा कि बाइडेन ने पेनसिल्वेनिया के गवर्नर जोश शापिरो और बटलर के मेयर बॉब डैंडोय से भी बातचीत की है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top