IPO

IPOs This Week: 15 जुलाई से शुरू सप्ताह में खुलेंगे 4 नए IPO, केवल 1 कंपनी की होगी लिस्टिंग

IPOs This Week: 15 जुलाई से शुरू हो रहे सप्ताह में 4 नए IPO खुल रहे हैं। इनमें से 3 SME सेगमेंट के और 1 मेनबोर्ड सेगमेंट का है। इसके अलावा पहले से खुले 5 पब्लिक इश्यू भी हैं, जो नए सप्ताह में क्लोज होंगे। ये सभी SME सेगमेंट के हैं। लिस्टिंग की बात करें तो आने वाले सप्ताह में केवल एक कंपनी शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करने वाली है और वह भी SME सेगमेंट की है। 17 जुलाई को शेयर बाजार मुहर्रम के अवसर पर बंद रहने वाला है। कौन सी कंपनियां IPO ला रही हैं, आइए जानते हैं…

नए खुल रहे IPO

Tunwal E-Motors IPO: 115.64 करोड़ रुपये का यह इश्यू 15 जुलाई को खुलेगा और 18 जुलाई को बंद होगा। प्राइस बैंड 59 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 2000 शेयर है। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 23 जुलाई को हो सकती है।

 

Macobs Technologies IPO: यह इश्यू 16 जुलाई को ओपन होगा और 19 जुलाई को क्लोज होगा। कंपनी का इरादा 19.46 करोड़ रुपये जुटाने का है। प्राइस बैंड 71-75 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1600 शेयर है। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 24 जुलाई को होगी।

Kataria Industries IPO: यह इश्यू भी 16 जुलाई को खुल रहा है और 19 जुलाई तक पैसे लगाए जा सकेंगे। कंपनी 54.58 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। प्राइस बैंड 91-96 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1200 शेयर है। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 24 जुलाई को होगी।

Sanstar IPO: मेनबोर्ड सेगमेंट में 510.15 करोड़ रुपये का यह इश्यू 19 जुलाई को खुलेगा और 23 जुलाई को बंद होगा। प्राइस बैंड 90-95 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 150 शेयर है। शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 26 जुलाई को हो सकती है।

पहले से खुले IPO

Sahaj Solar IPO: 11 जुलाई को खुला यह इश्यू 15 जुलाई को क्लोज होगा। अभी तक इसे 97.98 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। प्राइस बैंड 171-180 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 800 शेयर है। कंपनी 52.56 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 19 जुलाई को होने वाली है।

Sati Poly Plast IPO: 12 जुलाई को खुले इस इश्यू में 16 जुलाई तक पैसा लगाने का मौका है। यह पब्लिक इश्यू 17.36 करोड़ रुपये का है। इसके लिए प्राइस बैंड 123-130 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1000 शेयर है। अभी तक यह 22.28 गुना सब्सक्राइब हुआ है। IPO क्लोज होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 22 जुलाई को होगी।

Three M Paper Boards IPO: 39.83 करोड़ रुपये का यह इश्यू 12 जुलाई को खुला और 16 जुलाई को क्लोज होगा। प्राइस बैंड 67-69 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 2000 शेयर है। अभी तक यह 8 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इश्यू क्लोज होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर 22 जुलाई को होगी।

Prizor Viztech IPO: यह इश्यू 25.15 करोड़ रुपये का है। इसके लिए प्राइस बैंड 82-87 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। लॉट साइज 1600 शेयर है। यह भी 12 जुलाई को खुला था और 16 जुलाई को क्लोज होगा। अभी तक यह 14 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इश्यू क्लोज होने पर शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 22 जुलाई को होगी।

Aelea Commodities IPO: इस इश्यू के लिए प्राइस बैंड 91-95 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1200 शेयर है। कंपनी 51 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। अभी तक यह 5 गुना सब्सक्राइब हुआ है। 12 जुलाई को खुले इस IPO में 16 जुलाई तक पैसा लगाने का मौका है। IPO क्लोज होनेके बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर 22 जुलाई को होगी।

किस कंपनी की है लिस्टिंग

नए सप्ताह में SME सेगमेंट में केवल Sahaj Solar IPO शेयर बाजार में लिस्ट होने वाला है। इसके शेयर 19 जुलाई को NSE SME प्लेटफॉर्म पर शुरुआत करेंगे।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
NIFTY 50 
₹ 23,907.25  2.39%  
NIFTY BANK 
₹ 51,135.40  1.51%  
S&P BSE SENSEX 
₹ 79,117.11  2.54%  
RELIANCE INDUSTRIES LTD 
₹ 1,265.40  3.47%  
HDFC BANK LTD 
₹ 1,745.60  0.25%  
CIPLA LTD 
₹ 1,486.50  1.43%  
TATA MOTORS LIMITED 
₹ 791.00  2.22%  
STATE BANK OF INDIA 
₹ 816.05  4.52%  
BAJAJ FINANCE LIMITED 
₹ 6,683.95  3.38%  
BHARTI AIRTEL LIMITED 
₹ 1,569.30  2.89%  
WIPRO LTD 
₹ 571.65  2.60%  
ICICI BANK LTD. 
₹ 1,278.05  2.20%  
TATA STEEL LIMITED 
₹ 142.78  1.83%  
HINDALCO INDUSTRIES LTD 
₹ 652.10  0.62%