अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो गो फैशन (इंडिया) लिमिटेड के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। दरअसल, ब्रोकरेज फर्म इस शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 1.52 फीसदी की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 1078.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 5,824 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 1,403.95 रुपये और 52-वीक लो 939.05 रुपये है।
कितना है Go Fashion का टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल फाइनेंशियल ने Go Fashion के शेयरों में तेजी की उम्मीद जताई है। ब्रोकरेज ने 12 जुलाई 2024 की अपनी रिसर्च रिपोर्ट में स्टॉक को Buy रेटिंग दी है और 1350 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों में मौजूदा लेवल से 25 फीसदी की तेजी की संभावना है।
ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा, “हमने बॉटम-वियर कैटेगरी और इसके TAM के बारे में अपनी थीसिस को वेलिडेट करने के लिए मुंबई में कई गो कलर्स (GO) स्टोर का दौरा किया। कैटेगरी रिलेवेंस पर हमारा भरोसा तब और मजबूत हुआ जब हमने देखा कि कस्टमर्स अपने टॉप पहनकर अपने लिए सही कलर मैच ढूंढ़ने आ रहे हैं।”
Go Fashion पर क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज ने आगे कहा, “हम प्रीमियम लोकेशन (लोखंडवाला/लिंकिंग रोड) और मास हब (बोरीवली/दादर) दोनों में GO को मिल रहे ट्रैक्शन से सुखद सरप्राइज थे, जो यह दिखाता है कि इसके कंज्यूमर्स सभी इनकम ब्रेकेट के हैं। कंज्यूमर्स की बदलती जरूरतों के अनुसार अब इसके स्टोर में नॉन-कोर कैटेगरी के लिए स्टॉक एलोकेशन बढ़कर 70% से अधिक हो गया है। डिमांड ट्रेंड्स (SSG) और स्टोर एक्सपेंशन में भी सुधार हो रहा है, जिससे FY24-27E के दौरान ~30% PAT CAGR पर भरोसा बढ़ रहा है। स्टॉक वर्तमान में अट्रेक्टिव वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहा है और आगे WC ऑप्टिमाइजेशन/गिरवी में कमी संभावित ट्रिगर्स होनी चाहिए। हम Buy को बरकरार रखते हैं।”
कैसा रहा है Go Fashion के शेयरों का प्रदर्शन
पिछले एक महीने में Go Fashion के शेयरों में दो फीसदी तक की तेजी देखी गई है। हालांकि, पिछले 6 महीने में यह स्टॉक 9 फीसदी गिरा है। पिछले एक साल में भी कंपनी के शेयरों ने करीब 4 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है। पिछले दो सालों में इसके निवेशकों को महज 10 फीसदी का रिटर्न मिला है।