Uncategorized

5 तिमाही बाद घाटे से मुनाफे में आई Tata Group की ये कंपनी, शेयर बना ‘रॉकेट’, 3 साल में 490% रिटर्न

5 तिमाही बाद घाटे से मुनाफे में आई Tata Group की ये कंपनी, शेयर बना 'रॉकेट', 3 साल में 490% रिटर्न | Zee Business

 

Tejas Networks Share Price: टाटा गुप (Tata Group) की कंपनी तेजस नेटवर्क्स (Tejas Networks) के शेयर में शानदार तेजी दर्ज की गई. मजबूत Q4 नतीजे के चलते कंपनी के शेयर में 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा. BSE पर टाटा ग्रुप की कंपनी का स्टॉक ऑल टाइम हाई 1086.90 के स्तर पर पहुंच गया. बता दें कि तेजस नेटवर्क्स 5 तिमाही बाद घाटे से मुनाफे में लौटी है.

Tejas Networks Q4FY24: कैसे रहे नतीजे?

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में Tejas Networks का नेट प्रॉफिट 147 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 11.5 करोड़ रुपये का नेट घाटा हुआ था. तेजस नेटवर्क्स का नेट रेवेन्यू Q4FY24 में 343 फीसदी बढ़कर 1,327 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में यह 299.30 करोड़ रुपये था. Q4 के अंत तक कंपनी की ऑर्डर बुक 8,221 करोड़ रुपये है.

Tejas Networks Share Price History

तेजस नेटवर्क्स के स्टॉक रिटर्न की बात करें तो एक हफ्ते में शेयर 37 फीसदी, एक महीने में 58 फीसदी और 3 महीने में 46 फीसदी बढ़ा है. इस साल शेयर में अब तक 25 फीसदी की तेजी आई है. 6 महीने में यह 31 फीसदी और एक साल में 71 फीसदी उछाल है. पिछले दो साल में स्टॉक का रिटर्न 115 फीसदी और 3 साल में करीब 490 फीसदी है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये stock market news के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top