Avenue Supermarts Q1 Results: डीमार्ट की पैरेंट कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने आज 13 जुलाई को FY25 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 17.5 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 773.8 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 658.8 करोड़ रुपये था। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 1.15 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 4953.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 3.22 लाख करोड़ रुपये हो गया है।
DMart का रेवेन्यू 18.6% बढ़ा
जून तिमाही में डीमार्ट का रेवेन्यू 18.6% बढ़कर 14,069.1 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 11,865.4 करोड़ रुपये था। एवेन्यू सुपरमार्ट्स का EBITDA इस तिमाही में 18 फीसदी बढ़कर ₹1,221.3 करोड़ हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में ₹1,035.3 करोड़ था। हालांकि, EBITDA मार्जिन Q1 FY23 के 8.73 फीसदी से थोड़ा कम होकर 8.68 फीसदी हो गया।
DMart के CEO का बयान
DMart के वित्तीय प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड के CEO और MD नेविल नोरोन्हा ने कहा, “वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में हमारा रेवेन्यू 18.4% बढ़ा। तिमाही के दौरान जनरल मर्चेंडाइज और अपैरल से कंट्रीब्यूशन में सुधार जारी रहा और यह ग्रॉस मार्जिन में वृद्धि (Q1 FY 2025 vs Q1 FY 2024) में दिखता है। हमने तिमाही के दौरान 6 नए स्टोर खोले। 30 जून 2024 तक हमारे कुल स्टोर 371 हो गए हैं। सर्विस लेवल में सुधार और भविष्य के लिए क्षमता निर्माण के लगातार प्रयास के कारण ऑपरेटिंग कॉस्ट में वृद्धि हुई है।”