Mutual Fund Buying-Selling: म्यूचुअल फंडों की खरीदारी और बिकवाली पर आम निवेशकों की निगाहें लगी रहती हैं कि उन्होंने क्या खरीदा और बेचा। क्वांट म्यूचुअल फंड (Quant Mutual Fund) की बात करें तो लगातार दूसरे महीने यानी जून में इसका फोकस HDFC Bank पर बना रहा। 81 हजार करोड़ रुपये का एसेट मैनेज करने वाले इस म्यूचुअल फंड ने जून महीने में 189 स्टॉक्स में 8700 करोड़ रुपये डाले। मई में ओवरऑल इसने 178 स्टॉक्स में 12,500 करोड़ रुपये डाले थे जबकि अप्रैल में 179 स्टॉक्स में 4070 करोड़ रुपये। वैल्यू रिसर्च के डेटा के मुताबिक जून में इसकी 21 स्कीमों में 2570 करोड़ रुपये निवेश हुए जबकि मई में यह आंकड़ा 5349 करोड़ रुपये और अप्रैल में 4997 करोड़ रुपये था।
HDFC Bank पर बना है अधिक फोकस
क्वांट म्यूचुअल फंड का फोकस एचडीएफसी बैंक पर बना हुआ है। जून में इसने 189 स्टॉक्स में 8700 करोड़ रुपये डाले थे जिसमें से 4800 करोड़ रुपये तो सिर्फ एचडीएफसी बैंक में निवेश हुए। मई में क्वांट म्यूचुअल फंड ने एचडीएफसी बैंक में 2669 करोड़ रुपये डाले थे। जून में क्वांट म्यूचुअल फंड ने एचडीएफसी बैंक के करीब 2.86 करोड़ शेयर खरीदे और अब इसकी बैंक में होल्डिंग मई में 2,671 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,755 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। एचडीएफसी बैंक में सबसे अधिक पैसे क्वांट स्मॉलकैप फंड-ग्रोथ के डाले गए जिसने 1142 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इसके बाद क्वांट फ्लेक्सी कैप फंड-ग्रोथ ने 630 करोड़ रुपये, क्वांट एक्टिव फंड-ग्रोथ ने 585 करोड़ रुपये और क्वांट मिडकैप फंड-ग्रोथ ने 566 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इसके अलावा क्वांट लार्ज एंड मिडकैप फंड्स-ग्रोथ और क्वांट क्वांटमेंटल फंड रेगुलर प्लान-ग्रोथ ने 250-250 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
और किन कंपनियों के शेयरों की खरीदारी या बिकवाली?
एचडीएफसी बैंक के अलावा क्वांट म्यूचुअल फंड ने कुछ और कंपनियों में बड़ा निवेश किया। जून में इसने टाटा स्टील में 835 करोड़ रुपये, 645 करोड़ रुपये रिलायंस में, 453 करोड़ रुपये रैम्को सीमेंट में और 423 करोड़ रुपये समवर्धन मदरसन इंटरनेशनल में डाले। वहीं दूसरी तरफ इस फंड हाउस ने 467 करोड़ रुपये के जिंदल स्टील एंड पावर के शेयर बेचे। इसके अलावा अदाणी पावर के 355 करोड़ रुपये और ओरेकल फाइनेंशिल सर्विसेज के 285 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। क्वांट म्यूचुअल फंड ने एनएमडीसी के 260 करोड़ रुपये, एचसीएल के 147 करोड़ रुपये, वोडाफोन आइडिया के 121 करोड़ रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक के 118 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
18 नए शेयर पोर्टफोलियो में शामिल, 11 पूरी तरह बाहर
फंड हाउस ने जून में 18 नए शेयर जोड़े तो 11 स्टॉक्स को पूरी तरह निकाल दिया। नए शेयरों में सबसे अधिक 453 करोड़ रुपये के रैमको सीमेंट्स के शेयर खरीदे जबकि ग्रासिम इंडस्ट्रीज के 152 करोड़ रुपये और गेल इंडिया के 118 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इसने जून में भारत फोर्ज, बिड़लासॉफ्ट, जिलेट इंडिया और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस को भी शामिल किया। वहीं दूसरी तरफ इसने हिंडालको (656 करोड़ रुपये), भेल (473 करोड़ रुपये) और एनएलसी (257 करोड़ रुपये) के पूरे शेयर बेच डाले। इसके अलावा कोल इंडिया (227 करोड़ रुपये), अदाणी ग्रीन एनर्जी (162 करोड़ रुपये) और पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस (148 करोड़ रुपये) के भी शेयरों की बिक्री की।
Disclaimer: दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।