Uncategorized

3 महीने में इस रियल्टी कंपनी ने बेचे ₹1128 करोड़ के फ्लैट, 1 साल में 345% दिया रिटर्न, रखें नजर | Zee Business

 

Puravankara Q1FY25 Updates: रियल एस्टेट कंपनी पूर्वांकरा लिमिटेड (Puravankara) ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 1,128 करोड़ रुपये के फ्लैट की बिक्री की. कंपनी ने बताया कि घरों की मजबूत मांग के बावजूद उसने नई पेशकश स्थगित कर दी है. शुक्रवार (12 जुलाई) को रिकॉर्ड हाई बाजार में रियल एस्टेट कंपनी के शेयर में गिरावट है. BSE पर पूर्वांकरा का शेयर 2.60 फीसदी की गिरावट के साथ 458 के स्तर पर है. हालांकि, एक साल में कंपनी के शेयर ने शेयरधारकों को 345 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

Puravankara Q1 Updates

पूर्वांकरा लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में 1,128 करोड़ रुपये की बिक्री की. जबकि एक साल पहले समान अवधि में 1,126 करोड़ रुपये की बिक्री की थी. हालांकि नियोजित पेशकश को दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) तक के लिए टाल दिया गया है.

समीक्षाधीन अवधि में औसत मूल्य प्राप्ति 6 फीसदी बढ़कर 8,746 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 8,277 रुपये प्रति वर्ग फुट थी. पूर्वांकरा लिमिटेड देश का एक प्रमुख रियल एस्टेट डेवलपर है. इसकी दक्षिण और पश्चिम भारत में महत्वपूर्ण उपस्थिति है.

Puravankara Share History

रियल एस्टेट कंपनी का स्टॉक परफॉर्मेंस देखें तो इसने शेयरधारकों को शानदार रिटर्न दिया है. बीते 3 महीने में शयेर 41 फीसदी और 6 महीने में 100 फीसदी बढ़ा है. साल 2024 में स्टॉक 144 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. पिछले एक साल में शेयर का रिटर्न 345 फीसदी और पिछले 2 वर्ष में 420 फीसदी से ज्यादा रहा है. स्टॉक का 52 वीक हाई 565 और लो 94 है. कंपनी का मार्केट कैप 11,074.89 करोड़ रुपये है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top