Uncategorized

IREDA के शेयर ने ऑल-टाइम हाई बनाया: शेयर 6% चढ़कर ₹303.70 पर पहुंचा, आज पहली तिमाही के नतीजे जारी करेगी कंपनी

 

इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (IREDA) के शेयरों ने आज 12 जुलाई (शुक्रवार) को अपना नया ऑल-टाइम हाई बनाया। शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर करीब 6% चढ़कर 303.70 रुपए के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, अब कंपनी का शेयर 5.32% की तेजी के साथ 298.79 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

 

कंपनी आज वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के नतीजे भी जारी करेगी। निवेशकों को उम्मीद है कि कंपनी बेहतर ग्रोथ के आंकड़े पेश करेगी। कंपनी का प्रोविजनल बिजनेस परफॉर्मेंस भी अच्छा रहा है।

कंपनी के शेयर ने 1 महीने में 62.48% का रिटर्न दिया
पिछले सेशन में कंपनी के शेयर ने 17% की तेजी के साथ 289.33 रुपए का हाई बनाया था। इसके बाद कंपनी का शेयर 12% की तेजी के साथ 278.95 रुपए पर बंद हुआ था। बीते 5 दिनों में कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 25.49% और 1 महीने में 62.48% का रिटर्न दिया है।

6 महीने में 167.86% और एक साल में 394.42% चढ़ा शेयर
पिछले 6 महीने में कंपनी का शेयर 167.86% और इस साल की शुरुआत यानी 1 जनवरी से अब तक 183.47% चढ़ा है। वहीं एक साल में कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 394.42% का रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप 80 हजार करोड़ रुपए है।

पिछले महीने के आखिरी में शेयर किए गए अपने Q1FY25 के बिजनेस अपडेट में इरेडा ने कहा था कि उसने जून तिमाही में 9,136 करोड़ रुपए के लोन सैंक्शन किए, जो कि पिछले साल की समान तिमाही (YoY) की तुलना में 382.62% ज्यादा है।

इस तिमाही के लिए कंपनी का लोन डिस्बर्समेंट 5,320 करोड़ रुपए रहा, जो कि पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 67.61% ज्यादा है। बकाया लोन बुक 63,150 करोड़ रुपए रही, जो एक साल पहले की समान तिमाही के 47,207 करोड़ रुपए से 33.77% ज्यादा है।

शेयर में फॉरेन इन्वेस्टर्स की दिलचस्पी देखी गई है। 30 जून को समाप्त तिमाही में फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स (FPIs) ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 2.7% कर दी, जो पिछली तिमाही में 1.36% थी। हालांकि, इस ग्रोथ के बावजूद कोई भी प्रमुख शेयरधारक 1% से अधिक हिस्सेदारी नहीं रख रहा है।

अप्रैल-जून की अवधि के दौरान कंपनी के छोटे शेयरधारकों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखी गई। क्योंकि 2 लाख रुपए से कम मूल्य के शेयर रखने वाले शेयरधारकों की कुल संख्या बढ़कर 22.15 लाख हो गई, जबकि मार्च तिमाही में यह 21.23 लाख थी।

दूसरी ओर डोमेस्टिक म्यूचुअल फंड ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी कम कर दी, क्योंकि शेयर के नए हाई पर पहुंचने के बाद उन्होंने मुनाफावसूली की है। 30 जून तक म्यूचुअल फंड्स के पास IREDA में 0.24% हिस्सेदारी है, जो मार्च 2024 के आखिरी में आधे प्रतिशत से कम है।

‘नवरत्न’ का दर्जा प्राप्त करने के बाद से IREDA के शेयर ने निवेशकों का ध्यान आकर्षित किया है। इसके अलावा रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर पर सरकार के बढ़ते फोकस से कंपनी के शेयर में यह ग्रोथ देखने को मिली है। रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में IREDA एक मेजर प्लेयर है।

ICICI डायरेक्ट ने हाल ही में एक नोट में कहा, ‘रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर पर सरकार के फोकस को देखते हुए हम लॉन्ग-टर्म ग्रोथ संभावनाओं पर पॉजिटिव बने हुए हैं, जो एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) में लॉन्ग-टर्म ग्रोथ में सहायता करेगा। इसलिए, हम शेयर पर खरीद रेटिंग देते हैं।’

पिछले वित्त-वर्ष की चौथी तिमाही यानी Q4FY24 में IREDA ने 33% की सालाना (YoY) ग्रोथ दर्ज करते हुए 337.37 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ (नेट प्रॉफिट) दर्ज किया था। इस तिमाही में कंपनी के इतिहास में सबसे ज्यादा लोन डिस्बर्समेंट हुआ था, क्योंकि इसकी लोन बुक बढ़कर 59,698 करोड़ रुपए हो गई थी, जो पिछले साल की तुलना में 26.81% ज्यादा थी।

कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 में 37,353 करोड़ रुपए का ऑल टाइम हाई एनुअल लोन सैंक्शन और 25,089 करोड़ रुपए का लोन डिस्बर्समेंट किया था। पिछले साल की तुलना में एनुअल लोन सैंक्शन 14.63% और लोन डिस्बर्समेंट 15.94% ज्यादा रहा।

पिछले साल नवंबर में इरेडा पब्लिक हुई थी, जिसने अपने IPO में 32 रुपए प्रति शेयर के भाव पर शेयर बेचे थे। शेयर की शुरुआत शानदार रही, IPO इश्यू प्राइस से 56.25% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top