इस महीने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के ऊपर होने वाली डॉलर की बारिश गुरुवार को थम गई। मस्क के नेटवर्थ में एक ही दिन में 15.9 अरब डॉलर की सेंध लग गई। हालांकि, मस्क अभी भी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में टॉप पोजीशन पर हैं। दूसरे पर जेफ बेजोस और तीसरे पर बर्नार्ड अर्नाल्ट हैं।
टेक कंपनियों से जुड़े अरबपतियों को बड़ा झटका
अरबपतियों की लिस्ट में एलन मस्क गुरुवार को टॉप लूजर रहे। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में गुरुवार के टॉप-8 लूजर टेक कंपनियों से हैं। एलन मस्क ने 15.9 अरब डॉलर गंवाए, मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को 7.57 अरब डालर का झटका लगा तो एनवीडिया के मालिक जेनसेन हुआंग को 6.49 अरब डॉलर का।
अमेजन के पूर्व सीईओ जेफ बेजोस को 4.70 अरब डॉलर का नुकसान हुआ तो अल्फाबेट के को-फाउंडर लैरी पेज को 4.10 अरब डॉलर की चोट पहुंची। गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के ही दूसरे को-फाउंडर सर्गी ब्रिन को भी 3.81 अरब डॉलर का फटका पड़ा। इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व सीईओ स्टीव बाल्मर को 3.64 अरब डॉलर और Dell Technologies के चीफ एग्जीक्यूटिव माइकल डेल को 2.42 अरब डॉलर का नुकसान हुआ।
क्यों लगी इन अरबपतियों की संपत्ति में सेंध
इन अरबपतियों के पास अपने टेक कंपनियों के शेयरों में इनकी हिस्सेदारी है। जब शेयर के भाव बढ़ते हैं तो इनका नेटवर्थ भी बढ़ जाता है, गिरते हैं तो नेटवर्थ गिरता है। गुरुवार का दिन अमेरिकी टेक कंपनियों के लिए अच्छा नहीं रहा।
गुरुवार को अमेरिकी शेयर मार्केट गिरावट के साथ बंद हुए। टेक कंपनियों के शेयरों में जबर्दस्त गिरावट की वजह से नैस्डैक 1.95% गिरकर 18,283.41 पर बंद हुआ। टेस्ला के शेयर की कीमत में 8.4% की गिरावट आई, जो जनवरी के बाद से एक दिन में सबसे बड़ी गिरावट है। माइक्रोसॉफ्ट और अमेजन के शेयरों में 2% से अधिक की गिरावट आई। मेटा प्लेटफॉर्म के शेयर ने करीब 4% का गोता लगाया। एप्पल के शेयर की कीमत में 2.3% की गिरावट आई।