Markets

Multibagger stock: 4 साल में 930% का तगड़ा रिटर्न, इंडियन रेलवे से मिला 432 करोड़ का नया ऑर्डर

ओरिएंटल रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी ओरिएंटल फाउंड्री प्राइवेट लिमिटेड को भारतीय रेलवे से 432.16 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कंपनी ने आज 11 जुलाई को यह जानकारी दी। इस बीच आज कंपनी के शेयरों में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है और यह स्टॉक BSE पर 378.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ है, जो कि इसका 52-वीक हाई है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 2,326.53 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक लो 53.15 रुपये है।

Oriental Rail Infra को मिले ऑर्डर से जुड़ी डिटेल

स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार इस ऑर्डर में रेलवे बोर्ड द्वारा स्पेसिफाइड 1200 BVCM-C वैगनों का निर्माण और सप्लाई शामिल है। कॉन्ट्रैक्ट में बताया गया है कि कुल लागत का 90 फीसदी रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन (RDSO) द्वारा जारी इंस्पेक्शन सर्टिफिकेट और मटेरियल के डिस्पैच/डिलीवरी के प्रूफ के आधार पर प्राप्त किया जाएगा। शेष 10% का भुगतान गूड्स के रिसिप्ट, इंस्पेक्शन और एक्सेप्टेंस के बाद किया जाएगा। यह आदेश 31 मार्च 2026 तक एग्जीक्यूट होने की उम्मीद है।

 

कैसे रहे Oriental Rail Infra के तिमाही नतीजे

ओरिएंटल रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का रेवेन्यू पिछले वर्ष की इसी अवधि से 42.95 फीसदी बढ़कर 2023-2024 की चौथी तिमाही में ₹172.98 करोड़ हो गया। तिमाही आधार पर कंपनी ने अपने रेवेन्यू में 17.48 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले वर्ष की इसी अवधि से 154.56 फीसदी बढ़कर Q4FY24 में ₹4.37 करोड़ हो गया। हालांकि, तिमाही आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट में 65.07 फीसदी की गिरावट आई है।

मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है Oriental Rail Infra का शेयर

पिछले एक महीने में ओरिएंटल रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में 50 फीसदी की तेजी देखी गई है। पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 35 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 55 फीसदी भाग चुके हैं। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 533 फीसदी का शानदार रिटर्न मिला है। पिछले 4 सालों में इसके निवेशकों को 930 फीसदी का तगड़ा मुनाफा हुआ है। इतना ही नहीं, पिछले 10 सालों में इसने 5345 फीसदी का बंपर मुनाफा कराया है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top