लीडिंग नॉन-बैंक वेल्थ सॉल्यूशन कंपनी आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड ने आज 11 जुलाई को FY25 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 37.9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने इस दौरान 73.2 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। कंपनी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि पिछले साल की समान तिमाही में आनंद राठी वेल्थ ने 53.1 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। कंपनी के शेयरों में आज 0.48 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 4137.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए हैं।
Anand Rathi Wealth Q1: रेवेन्यू में 35.8 फीसदी का उछाल
जून तिमाही के दौरान आनंद राठी वेल्थ का रेवेन्यू 35.8 फीसदी बढ़कर ₹237.6 करोड़ हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह ₹175 करोड़ था। पहली तिमाही में कंपनी का EBITDA 33.8% बढ़कर ₹98.2 करोड़ हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में ₹73.4 करोड़ था। इस दौरान EBITDA मार्जिन 41.3 फीसदी रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 41.9 फीसदी था।
Anand Rathi Wealth का म्यूचुअल फंड रेवेन्यू 70 फीसदी बढ़ा
आनंद राठी वेल्थ का म्यूचुअल फंड रेवेन्यू सालाना 70 फीसदी बढ़कर ₹89 करोड़ हो गया। जून 2024 तक एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) में इक्विटी म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी बढ़कर 54% हो गई, जो एक साल पहले 48% थी। कंपनी ने सालाना आधार पर 42.8% का मजबूत रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) भी दर्ज किया। इसके अलावा, आनंद राठी वेल्थ ने जून 2024 में ₹164.65 करोड़ (शुल्क और करों को छोड़कर) का बायबैक सफलतापूर्वक पूरा किया।
Anand Rathi Wealth के CEO का बयान
आनंद राठी वेल्थ के CEO राकेश रावल ने कहा, “हाउसहोल्ड एसेट्स के कुल हिस्से में फाइनेंशियल एसेट्स की वृद्धि ने हमारे AUM को 30 जून 2024 तक 59 फीसदी सालाना वृद्धि के साथ ₹ 69,018 करोड़ तक बढ़ाने में भी मदद की है।” उन्होंने कहा, “इससे इस तिमाही में रेवेन्यू में 38% की वृद्धि हुई है, जो कि 245 करोड़ रुपये हो गई है और PAT में भी 38% की वृद्धि हुई है, जो कि 73 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के दौरान हमने 471 क्लाइंट फैमिली को जोड़ा और 10000 क्लाइंट फैमिली की उपलब्धि को पार कर लिया, जिससे हमारे ग्राहकों के फाइनेंशियल गोल्स में और सुधार हुआ।”