नवरत्न कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों ने 4 साल और 4 महीने की अवधि में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयर इस अवधि में 4800% से ज्यादा चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर इस अवधि में 12 रुपये से बढ़कर 630 रुपये पर पहुंच गए हैं। रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों ने गुरुवार 11 जुलाई को 643.95 रुपये के अपने ऑल टाइम हाई को भी छुआ है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 117.35 रुपये है।
1 लाख रुपये के बना दिए 49 लाख रुपये से ज्यादा
रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयर 27 मार्च 2020 को 12.80 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 11 जुलाई 2024 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 630 रुपये पर बंद हुए हैं। रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों में पिछले 4 साल से कुछ ज्यादा समय में 4821 पर्सेंट का उछाल आया है। अगर किसी व्यक्ति ने 27 मार्च 2020 को रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में इन शेयरों की वैल्यू 49.21 लाख रुपये होती।
1 साल में रेल कंपनी के शेयरों में 421% की तेजी
रेल विकास निगम लिमिटेड (Rail Vikas Nigam) के शेयरों में पिछले एक साल में 421 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 11 जुलाई 2023 को 120.95 रुपये पर थे। रेल कंपनी के शेयर 11 जुलाई 2024 को 630 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 2 साल में रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों में 1965 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 15 जुलाई 2022 को 30.50 रुपये पर थे। रेल कंपनी के शेयर 11 जुलाई 2024 को 630 रुपये पर जा पहुंचे हैं।
6 महीने में शेयरों में 215% की तेजी
रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों में पिछले 6 महीने में 215 पर्सेंट की जबरदस्त तेजी आई है। कंपनी के शेयर 11 जनवरी 2024 को 199.85 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 11 जुलाई 2024 को 630 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 61 पर्सेंट का उछाल आया है। जबकि पिछले 5 दिन में रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर 44 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं।