Markets

Gainers & Losers: वीकली एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग, इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा हलचल

Gainers & Losers:वीकली एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई है। रियल्टी शेयरों में दबाव देखने को मिला है। ऑटो, फार्मा, पावर शेयरों में बिकवाली हुई है। तेल-गैस शेयरों में खरीदारी हुई है। आज सेंसेक्स 27 प्वाइंट गिरकर 79,897 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 9 प्वाइंट गिरकर 24,316 पर बंद हुआ है। बैंक निफ्टी 81 प्वाइंट चढ़कर 52,271 पर बंद हुआ है। मिडकैप 227 प्वाइंट चढ़कर 57,148 पर बंद हुआ है। आज इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा हलचल –

Glenmark Life Sciences | CMP: Rs 840.10 | ग्लेनमार्क फार्मा के बोर्ड द्वारा ऑफर फॉर सेल के जरिए कंपनी की 7.84 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की योजना को हरी झंडी दिए जाने के एक दिन बाद आज इसके शेयरों में लगभग 4 प्रतिशत की गिरावट आई।

Sun TV Network | CMP: Rs 813.50 | 11 जुलाई को एक बड़े सौदे में सन टीवी नेटवर्क की 1 प्रतिशत इक्विटी 280 करोड़ रुपये में बेची गई। इसके बाद कंपनी के शेयर 3.5 प्रतिशत बढ़कर 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर 808.45 रुपये पर पहुंच गए।

Tata Elxsi | CMP: Rs 6,960 | शुरुआती कारोबार में टाटा एलेक्सी के शेयरों में दो फीसदी से अधिक की गिरावट आई। टाटा समूह की इस कंपनी के वित्तीय वर्ष 2024-2025 के पहली तिमाही के शुद्ध मुनाफे में 3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

HPL Electric & Power | CMP: Rs 562.40 | कंपनी द्वारा स्मार्ट मीटर के लिए लेटर ऑफ अवार्ड जीतने की घोषणा के बाद शुरुआती कारोबार में HPL Electric के शेयरों में 15 प्रतिशत की तेजी आई।

Shalby | CMP: Rs 295.85 | मुंबई के सांताक्रूज में आशा पारेख अस्पताल चलाने के लिए कंपनी द्वारा 30 साल की लीज मिलने की घोषणा के बाद शाल्बी लिमिटेड के शेयरों में इंट्रा डे में 6.6 फीसदी तक की तेजी आई। बुधवार को एक फाइलिंग में, शाल्बी ने एक्सचेंजों को सूचित किया है कि मुंबई के चैरिटी कमिश्नर ने नवंबर 2023 में पेश किए गए आवेदन को मंजूरी दे दी है।

Ahluwalia Contracts (India) | CMP: Rs 1,472 | वाराणसी में लाल बहादुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के विकास के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) से 893.48 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलने के बाद शेयरों में 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

NELCO | CMP: Rs 879.65 | कंपनी द्वारा जून में समाप्त तिमाही के लिए अपने कंसोलीडेटेड मुनाफे और रेवेनेयू में सालाना आधार पर गिरावट की सूचना दिए जाने के बाद NELCO के शेयरों में 4 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 865 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गया।

YES Bank | CMP: Rs 25.83 | ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज द्वारा बैंक के जमाकर्ता आधार और ऋण देने की क्षमता में सुधार की उम्मीद के चलते यस बैंक के आउटलुक को ‘स्टेबल’ से संशोधित करके ‘पॉजिटिव’ कर दिए जाने के बाद यस बैंक के शेयरों में 7 प्रतिशत से अधिक का उछाल आया।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top