Markets

Paisalo Digital का शेयर 9% भागा, इंट्राडे में हिट किया अपर प्राइस बैंड

Paisalo Digital Share Price: NBFC (Non-Banking Financial Company) पैसालो डिजिटल के शेयर में 11 जुलाई को 9 प्रतिशत की तेजी आई। इंट्रा डे के दौरान शेयर ने अपर प्राइस बैंड छुआ। शेयर सुबह बीएसई पर बढ़त के साथ 73.12 रुपये पर खुला। दिन में यह पिछले बंद भाव से 10 प्रतिशत उछला और 80.26 रुपये के हाई पर अपर प्राइस बैंड को टच कर गया। कारोबार बंद होने पर शेयर करीब 9 प्रतिशत मजबूत होकर 79.50 रुपये पर क्लोज हुआ।

Paisalo Digital मुख्य रूप से सेल्फ इंप्लॉयड बॉरोअर्स को फाइनेंस मुहैया कराती है। कंपनी 3 डिवीजंस- फाइनेंशियल सर्विसेज डिवीजन, माइक्रोक्रेडिट डिवीजन और ऑल्टरनेट एनर्जी डिवीजन के तहत परिचालन करती है। इस साल अप्रैल महीने में कंपनी के बोर्ड ने प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस पर 1800 नॉन कनवर्टिबल डिबेंचर्स अलॉट करने को मंजूरी दी थी। इनका टेनर 15/18 महीने और ब्याज दर 9.95 प्रतिशत सालाना होने की घोषणा की गई थी।

एक साल में शेयर 224% मजबूत

Paisalo Digital का मार्केट कैप 7100 करोड़ रुपये है। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 99.63 रुपये और निचला स्तर 23.38 रुपये है। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 224 प्रतिशत बढ़ी है। 6 महीने में शेयर 52 प्रतिशत मजबूत हुआ है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top