Markets

अनिल अग्रवाल की Vedanta डिबेंचर के जरिए जुटाएगी ₹1000 करोड़, शेयर लुढ़का

Vedanta Share Price: खनन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी वेदांता लिमिटेड की योजना डिबेंचर जारी कर 1,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की है। वेदांता लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि कंपनी के डायरेक्टर्स ने प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस पर 1,000 करोड़ रुपये मूल्य के 1,00,000 सिक्योर्ड, रेटेड, लिस्टेड, रिडीमेबल, नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर के अलॉटमेंट को मंजूरी दे दी है। वेदांता लिमिटेड की पेरमेंट कंपनी वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड है।

Vedanta के शेयर में 11 जुलाई को गिरावट है। शेयर सुबह बीएसई पर बिना किसी उतारचढ़ाव के 457.20 रुपये पर खुला। दिन में यह 457.65 रुपये के हाई और 441.60 रुपये के लो तक गया। कंपनी का मार्केट कैप 1.66 लाख करोड़ रुपये है। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 506.85 रुपये और निचला स्तर 207.85 रुपये है।

एक साल में शेयर 61% मजबूत

पिछले एक साल में वेदांता का शेयर 61 प्रतिशत चढ़ा है। शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 502.90 रुपये और लोअर प्राइस बैंड 411.50 रुपये है। सर्किट लिमिट 10 प्रतिशत है। जून 2024 के आखिर तक वेदांता में प्रमोटर्स के पास 59.32 प्रतिशत और पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 40.51 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

कितना फैला हुआ है वेदांता का बिजनेस

वेदांता का कारोबार भारत, दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया, लाइबेरिया, संयुक्त अरब अमीरात, कोरिया, ताइवान और जापान में तेल और गैस, जस्ता, सीसा, चांदी, तांबा, लौह अयस्क, इस्पात, निकल, एल्यूमीनियम, बिजली और ग्लास सब्सट्रेट में फैला है। कंपनी सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले ग्लास में भी एंट्री कर रही है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 17,781 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 109 करोड़ रुपये रहा था। पूरे वित्त वर्ष 2024 में वेदांता का रेवेन्यू 70,757 करोड़ रुपये रहा और शुद्ध मुनाफा 6,623 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top