Markets

Glenmark Life के शेयर 4% लुढ़के, कंपनी में पूरी हिस्सेदारी बेचनी जा रही इसकी पूर्व-प्रमोटर

Glenmark Life Sciences Shares: ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज के शेयरों में आज 11 जुलाई को कारोबार के दौरान 4 प्रतिशत तक की गिरावट आई। एक दिन पहले ही ग्लेनमार्क फार्मा के बोर्ड ने ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के जरिए कंपनी में अपनी 7.84 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की योजना को मंजूरी दी थी। इसी के बाद से ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज के शेयरों में यह गिरावट देखी। ग्लेनमार्क फार्मा इस OFS के साथ ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज से अब पूरी तरह से बाहर निकल जाएगी। OFS के लिए फ्लोर प्राइस 810 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, जो ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज के बुधवार के बंद भाव से 7.5 प्रतिशत से कम है। कोटक सिक्योरिटीज लिमिटेड इस OFS की ब्रोकर होगी। वहीं दूसरी ओर ग्लेनमार्क फार्मा के शेयर भी करीब 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ

दोपहर 2.20 बजे के करीब, ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज के शेयर एनएसई पर 3.68 फीसदी की गिरावट के साथ 843.50 रुपये के भाव कारोबार कर रहे थे, जबकि ग्लेनमार्क फार्मा के शेयर भी 1.3 फीसदी की गिरावट के साथ 1,374 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।

इस साल मार्च में भारतीय समूह निरमा ने ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज में 75 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा किया। शेयर खरीद समझौते की शर्तों के तहत निरमा ने कंपनी के 9.19 करोड़ इक्विटी शेयर खरीदे और इसके साथ ही वह ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज की प्रमोटर बन गई।

ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज कुछ चुनिंदा हाई वैल्यू और नॉन कमोडिटाइज्ड वाले API (एक्टिव फार्मास्युटिकल्स इंग्रीडेंटे्स) को बनाने वाली देश की अग्रणी कंपनियों में से एक है। इसके पास 146 मॉलीक्यूल्स का पोर्टफोलियो है। कंपनी हार्ट डिजीज, सेंट्रल नर्वस सिस्टम डिजीज, पेन मैनेजमेंट और शुगर जैसे क्रॉनिक थेरेपैटिक एरिया में सेवाएं देती है। इसके अधिग्रहण ने फार्मास्यूटिकल्स और लाइफ साइंसेज सेक्टर में निरमा की उपस्थिति को काफी मजबूत किया है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top