HPL Electric & Power के शेयरों में 11 जुलाई को 20 प्रतिशत की तेजी आई और अपर सर्किट लगा। कंपनी को अपने रेगुलर लीडिंग कस्टमर्स से 2100.71 करोड़ रुपये के वर्क ऑर्डर/लेटर ऑफ अवॉर्ड मिले हैं। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि ये ऑर्डर स्मार्ट मीटर्स की सप्लाई के लिए हैं। बीएसई पर सुबह HPL Electric & Power का शेयर बढ़त के साथ 473.85 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से 20 प्रतिशत उछलकर 562.85 रुपये के हाई तक गया। इसके साथ ही शेयर में अपर सर्किट लग गया। यह शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर भी है।
HPL Electric & Power एक इलेक्ट्रिकल और पावर डिस्ट्रीब्यूशन इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर है। इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में केबल, एनर्जी-सेविंग मीटर, औद्योगिक और घरेलू सर्किट प्रोटेक्शन स्विचगियर, CFL और LED लैंप शामिल हैं।
एक साल में HPL Electric & Power शेयर 233% मजबूत
कंपनी का मार्केट कैप 3600 करोड़ रुपये है। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 233 प्रतिशत चढ़ी है। 6 महीने में शेयर 92 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत हुआ है। मार्च 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 72.66 प्रतिशत और पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 27.34 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
मार्च तिमाही में कितना मुनाफा
बीएसई के डेटा के मुताबिक, HPL Electric & Power का वित्त वर्ष 2024 की जनवरी—मार्च तिमाही में रेवेन्यू 413.30 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 13.19 करोड़ रुपये रहा। पूरे वित्त वर्ष 2024 में रेवेन्यू 1,420.92 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान शुद्ध मुनाफा 41.26 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।