Markets

Budget Bonanza Picks : बजट से पहले और बजट के बाद भी करनी है बंपर कमाई तो इन शेयरों पर लगाएं दांव

Budget Picks : बजट का बिगुल बज गया है। 23 जुलाई को बजट का एलान हो जाएगा। अब बजट आने में कुछ ही कारोबारी सत्र बचे हैं। ऐसे में CNBC- आवाज़ ने भी बजट का शंखनाद कर दिया। CNBC-आवाज़ लेकर आया है बजट बोनांजा पिक्स। इसमें एक्सपर्ट्स की पसंदीदा कुछ ऐसी थीम और शेयर बताए जाएंगे जो बजट तक या उसके बाद आपके मोटा मुनाफा करा सकते हैं। इस चर्चा में भाग लेने के लिए आज सीएनबीसी-आवाज़ के साथ रहे NAV इन्वेस्टमेंट के निवेशक आशीष बाहेती और चोला सिक्योरिटीज के इक्विटी और डेरिवेटिव रिसर्च हेड धर्मेश कांत

आशीष बाहेती की बजट बोनांजा पिक

बजट के नजरिए से आशीष बाहेती के टाटा पावर पसंद है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में बजट तक और उसके बाद भी अच्छी तेजी देखने को मिलेगी। आशीष का राय है कि टाटा पावर 439 के आसपास है। इस स्टॉक में 425 रुपए से स्टॉप लॉस के साथ 455 रुपए के पहले और 470 रुपए के बड़े टारगेट के लिए खरीदारी करनी चाहिए।

 

टाटा पावर का चाल पर नजर डालें तो आज ये शेयर एनएसई पर 1.60 रुपए यानी 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 437.35 रुपए पर बंद हुआ है। आज का इसका दिन का आई 442 रुपए और दिन का लो 426.85 रुपए है। स्टॉक का 52 वीक हाई 464.20 रुपए और 52 वीक लो 216.75 रुपए है। इस स्टॉक ने 1 हफ्ते में 0.81 फीसदी तेजी दिखाई है। वहीं, 1 साल में इसने 94.38 फीसदी रिटर्न दिया है। जबति 3 साल में इस शेयर में 252 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

धर्मेश कांत की बजट बोनांजा पिक

धर्मेश कांत की बजट से पहले नवीन फ्लोरीन में खरीदारी की सलाह है। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 4200 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करनी चाहिए। स्टॉक की चाल पर नजर डालें तो आज ये शेयर एनएसई पर 17.30 रुपए यानी 0.47 फीसदी की तेजी लेकर 3674.55 रुपए पर बंद हुआ है। स्टॉक का दिन का हाई 3,720 रुपए और दिन का लो 3,609 रुपए है। वहीं, इसका 52 वीक हाई 4,724.25 रुपए और 52 वीक लो 2,875.95 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 231,028 और मार्केट कैप 18,218 करोड़ रुपए रहा।

इस स्टॉक ने 1 हफ्ते में 1.39 फीसदी, 1 महीने में करीब 7 फीसदी और 3 महीने में 13.21 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं, 1 साल में इसने 17.66 फीसदी और तीन साल में 5.24 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है।

डिस्क्लेमर:  दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top