Uncategorized

छोटे निवेशकों को मालामाल करने वाले ये 3 स्टॉक्स रिकॉर्ड हाई से लुढ़के

 

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर की उड़ान आज थम गई है। स्टॉक शुक्रवार के रिकॉर्ड भाव 5860 रुपये से 10 पर्सेंट लुढ़क कर अब 5353 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है। आज दोपहर एक बजे के करीब इस शेयर में 2.85 फीसद की गिरावट थी और यह 5357 रुपये करीब ट्रेड कर रहा था। इसके अलावा कोचिन शिपयार्ड और रिच शिपबिल्डर्स के शेयर भी आज कमजोर हैं।

शिपबिल्डर्स के सभी पीएसयू स्टॉक्स पिछले हफ्ते छप्परफाड़ रिटर्न दिए थे। इनमें करीब 30 पर्सेंट तक की उछाल दर्ज की गई थी। तीनों कंपनियों के शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे थे। जबकि, उस अवधि के दौरान मझगांव का मार्केट कैप एक लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया था।

पिछले शुक्रवार को सीएनबीसी टीवी 18 ने इन शिपबिल्डरों के शेयरों में बहुत जल्दी उछाल का विश्लेषण किया था। रिकॉर्ड हाई लेवल पर कोचीन शिपयार्ड के शेयर वित्तीय वर्ष 2026 के PE में 60 गुना पर कारोबार कर रहे थे, जो इसके पांच साल के औसत 14 गुना से कहीं अधिक था। गार्डन रीच के साथ भी यही स्थिति थी।

4 लाख छोटे शेयरधारक के पास हिस्सेदारी

मझगांव डॉक और कोचीन शिपयार्ड के पास अब कंपनी में हिस्सेदारी रखने वाले लगभग 4 लाख छोटे शेयरधारक हैं, गार्डन रीच के लिए भी यह संख्या मार्च 2023 और मार्च 2024 के बीच दोगुनी से अधिक हो गई है।

एक साल में 836 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न

आज कोचीन शिपयार्ड के शेयर भी 2.21% गिरकर ₹2,740 पर कारोबार कर रहे हैं। इसका एनएसई पर 52 हफ्ते का हाई 2979.45 रुपये और लो 285.30 रुपये है। पिछले एक महीने में इसने 44 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है। जबकि, पिछले 6 महीने में इसने 240 पर्सेंट से अधिक की छलांग लगाई है। इस साल अबतक इसने 300 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है। एक साल में इसने 836 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न देकर मल्टीबैगर स्टॉक में शामिल हो गया है।

इस साल अब तक 183 पर्सेंट से अधिक रिटर्न

गार्डन रीच शिपबिल्डर्स, के शेयर केवल एक महीने में दोगुने हो गए थे। आज 2.45% गिरकर ₹2,483 पर कारोबार कर रहे थे। यह स्टॉक भी शुक्रवार के उच्चतम स्तर से 5% नीचे है। आज की गिरावट के बावजूद यह शेयर पिछले एक महीने में 87 फीसद से अधिक का रिटर्न दे चुका है। छह महीने में 173 और इस साल अब तक 183 पर्सेंट से अधिक रिटर्न देने वाले इस स्टॉक का एनएसई पर 52 हफ्ते का हाई 2883.80 रुपये और लो 565.55 रुपये है। इसका एक साल का रिटर्न 327 पर्सेंट से अधिक है।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, stock market news के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top