Mankind Pharma Share Price: मैनकाइंड फार्मा के शेयरों में आज 10 जुलाई को शेयर बाजार खुलते ही कई ब्लॉक डील हुए। इस डील में कंपनी के 37 लाख शेयरों की खरीद-बिक्री हुई, जो इसकी कुल 0.9 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। इन शेयरों को 2,083 रुपये के प्रति शेयर के भाव पर बेचा गया और डील की कुल वैल्यू 770.71 करोड़ रुपये रही। ब्लॉक डील के बाद कंपनी के शेयरों में 3 फीसदी तक की उछाल देखी गई। NSE पर सुबह 9.25 बजे के करीब, मैनकाइंड फार्मा के शेयर 3.76 फीसदी की तेजी के साथ 2,181 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।
मनीकंट्रोल इस डील में शेयर बेचने और खरीदने वालों पक्षों की तुरंत पहचान नहीं कर सका। हालांकि हमारे सहयोगी CNBC-TV18 ने मंगलवार को एक रिपोर्ट में बताया था कि कैपिटल ग्रुप की सहयोगी कंपनी ‘हेमा CIPEF’ एक ब्लॉक डील के जरिए कंपनी की 0.9% हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है। इस डील की वैल्यू 762.6 करोड़ रुपये हो सकती है।
ब्लॉक डील के लिए शेयरों का न्यूनतम भाव 2,061 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। यह इसके मगंलवार के बंद भाव से 2 फीसदी का डिस्काउंट था। इस ब्लॉक डील के ब्रोकर कोटक सिक्योरिटीज और IIFL लिमिटेड थे।
मार्च तिमाही तक के शेयरहोल्डिंग आंकड़ों के मुताबिक, हेमा CIPEF के पास मैनकाइंड फार्मा की 2.22 फीसदी हिस्सेदारी थी। वहीं भारत के घरेलू म्यूचुअल फंडों के पास मैनकाइंड फार्मा में 8.57% हिस्सेदारी थी। जबकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के पास कंपनी की 9.87% हिस्सेदारी थी।
मैनकाइंड फार्मा के शेयर पिछले साल मई में स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट हुए थे। इसका IPO 1,300 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आया था। फिलहाल इसके शेयर अपने IPO प्राइस से करीब 62 फीसदी ऊपर है। साल 2024 में अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 8 फीसदी की तेजी आई है।