Uncategorized

लगातार दूसरे दिन ऑल टाइम हाई पर शेयर बाजार: सेंसेक्स ने 80,481 और निफ्टी ने 24,459 का स्तर छुआ, ऑटो और पावर शेयर्स में तेजी

 

शेयर बाजार ने आज यानी 9 जुलाई को लगातार दूसरे दिन ऑल टाइम हाई बनाया है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 80,481 और निफ्टी ने 24,459 का स्तर छुआ। फिलहाल सेंसेक्स 80,300 और निफ्टी 24,400 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

 

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में तेजी और 11 में गिरावट देखने को मिल रही है। ऑटो और पावर शेयर्स में आज ज्यादा तेजी है। वहीं बैंकिंग और IT शेयर्स में आज गिरावट देखने को मिल रही। इससे पहले कल यानी मंगलवार को भी बाजार ने ऑल टाइम हाई बनाया था।

एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स और बंसल वायर की बाजार में लिस्टिंग आज
एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड और बंसल वायर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर आज स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होंगे। तीन दिन में एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स का IPO टोटल 67.87 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 7.36 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 191.24 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 49.32 गुना सब्सक्राइब हुआ।

वहीं, बंसल वायर इंडस्ट्रीज का IPO तीन दिन में टोटल 62.76 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 14.37 गुना, QIB में 153.86 गुना और NII कैटगरी में 54.21 गुना सब्सक्राइब हुआ। दोनों कंपनियों का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO 3 जुलाई से 5 जुलाई तक ओपन हुआ था।

एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला कारोबार

  • एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान के निक्‍केई में 0.13% की बढ़त है। वहीं हांगकांग के हैंगसेंग में 0.32% ऊपर कारोबार कर रहा है। हालांकि शंघाई कंपोजिट में 0.43% की गिरावट है।
  • बुधवार को अमेरिकी बाजार में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला। डाओ जोंस 52.82 (0.13%) अंक गिरकर 39,291 पर बंद हुआ। वहीं NASDAQ 25.55 (0.14%) अंक बढ़कर 18,429 पर बंद हुआ।
  • फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने मंगलवार (9 जुलाई) को ₹314.46 करोड़ के शेयर खरीदे। वहीं, इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) ने ₹1,416.46 करोड़ के शेयर खरीदे।

कल बाजार ने बनाया ऑल टाइम हाई
इससे पहले कल यानी 9 जुलाई को बाजार ने ऑल टाइम हाई बनाया था। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 80,397 और निफ्टी ने 24,443 का हाई बनाया था। इसके बाद निफ्टी 112 अंक की तेजी के साथ 24,433 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं सेंसेक्स में 391 अंक की तेजी रही। ये 80,351 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में तेजी और 12 में बढ़त देखने को मिली है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top