नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ( NSE) का निफ्टी 9 जुलाई को अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। बहरहाल, इंडेक्स ने भले ही नई ऊंचाई छुई हो, लेकिन यह सीमित दायरे में रहा। निफ्टी को नई ऊंचाई पर पहुंचाने में ऑटो कंपनियां- मारुति और महिंद्रा एंड महिंद्रा के अलावा ICICI बैंक और ITC की अहम भूमिका रही। ITC में लगातार पांचवें दिन तेजी देखने को मिली।
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) के एक्सपर्ट श्रीकांत चौहान का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,350 अहम सपोर्ट लेवल है। उनके मुताबिक, अगर यह सूचकांक 24,350 से ऊपर पहुंचता है, इसके 24,500- 24,555 के बीच रहने की संभावना बनेगी। एक और ब्रोकरेज फर्म एंजल वन (Angel One) राजेश भोसले का कहना है कि निवेशकों को आक्रामक तरीके से लॉन्ग पोजिशन लेने से बचना चाहिए। उनके मुताबिक, निफ्टी का अहम लेवल 24,600 से 24,650 के बीच रह सकता है। उनके मुताबिक, गिरावट की तरफ निफ्टी का लेवल 24,330 और इसके बाद 24,160 रह सकता है।
इसके अलावा, 10 जुलाई को शेयर बाजार में इन स्टॉक्स पर नजर रह सकती है:
KDDL: कंपनी के बोर्ड ने 2.37 लाख इक्विटी शेयरों के बायबैक को मंजूरी दी है। बायबैक प्राइस 3,700 रुपये प्रति शेयर है, जो KDDL के मौजूदा क्लोजिंग प्राइस से 12 पर्सेंट प्रीमियम पर है। बायबैक टेंडर ऑफर रूट के जरिये किया जाएगा। बायबैक में प्रमोटर्स हिस्सा लेंगे।
Delhivery: कनाडा पेंशन प्लान इनवेस्टमेंट बोर्ड का इरादा ब्लॉक डील के जरिये कंपनी के 2.34 करोड़ शेयरों की बिक्री करना है। ऑफर प्राइस रेंज 378- 389 रुपये है, जो मौजूदा प्राइस से 0.7%-3.5% के डिस्काउंट पर है। लोअर प्राइस बैंड के आधार पर डील साइज 885.7 करोड़ रुपये है।
मैनकाइंड फार्मा: हेमा CIPEF (I) लिमिटेड का इरादा ब्लॉक डील के जरिये 37 लाख या कुल इक्विटी के 0.9% शेयरों की बिक्री करने का है। कंपनी के शेयरों का फ्लोर प्राइस 2,061 रुपये प्रति शेयर है, जो स्टॉक के मौजूदा प्राइस के मुकाबले 2% डिस्काउंट पर है। फ्लोर प्राइस के हिसाब से डील साइज 762.6 करोड़ रुपये है।
डेल्टा कॉर्प: कंपनी का नेट प्रॉफिट 67.9 करोड़ रुपये से घटकर 21.7 करोड़ रुपये हो गया है। साथ ही, रेवन्यू 30.3% घटकर 180.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया और इबिट्डा 68.2% की गिरावट के साथ 30.5 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा, कंपनी का मार्जिन सालाना आधार पर 36.9% से घटकर 16.9% हो गया।
बैंक ऑफ बड़ौदा: बैंक ने लेंडिंग रेट में 0.05 पर्सेंट की बढ़ोतरी की है।