Stock To Buy: कौशल्या इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्प (Kaushalya Infrastructure Dev Corp Ltd) के शेयरों ने पिछले पांच साल में शानदार रिटर्न दिए हैं। इस दौरान इसकी कीमत ₹40 से बढ़कर ₹1,056.20 हो गया है। यानी अब तक इस शेयर ने 2600% का तगड़ा रिटर्न दिया है। आज मंगलवार को इस शेयर में 10% की तगड़ी तेजी देखी गई। पिछले तीन सालों में स्टॉक में प्रभावशाली 441 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। यह जुलाई 2021 में ₹195.00 से चढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया है।
क्या है डिटेल
कौशल्या के शेयरों में पिछले कई सेशंस में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। पिछले साल की तुलना में यह शेयर लगभग 85 प्रतिशत और 2024 में साल-दर-साल 24 प्रतिशत चढ़ गया है। स्टॉक ने इस साल अब तक सात महीनों में से तीन में पॉजिटिव रिटर्न दिया है। जून में 2 प्रतिशत और मई में 3.6 प्रतिशत की गिरावट के बाद जुलाई में इसमें 44 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई। इससे पहले अप्रैल में इसमें 27 प्रतिशत की जोरदार बढ़त देखी गई थी, लेकिन मार्च में 21.2 प्रतिशत और फरवरी में 23 प्रतिशत की गिरावट आई थी। जनवरी 2024 में स्टॉक की कीमत में 16 प्रतिशत की तेजी देखी गई थी। इसके अलावा स्टॉक इसका 52 वीक का हाई प्राइस ₹1,079.00 है। इसका 52-वीक का लो प्राइस ₹461 है।
कंपनी का कारोबार
कौशल्या इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड मुख्य रूप से भारत में बुनियादी ढांचे और रियल एस्टेट विकास से संबंधित निर्माण कॉन्ट्रैक्ट को एग्जिक्यूट करने में सक्रिय है। यह दो सेगमेंट निर्माण और होटल के जरिए से ऑपरेटर होता है। कंपनी राजमार्ग, पुल और औद्योगिक बुनियादी ढांचे का विकास करती है। यह होटलों के ऑपरेटरों में भी शामिल है। कंपनी की स्थापना 1992 में हुई थी और इसका मुख्यालय कोलकाता, भारत में है।