Penny Stock: सर्वेश्वर फूड्स के शेयर (Sarveshwar Foods Ltd) में आज मंगलवार को तगड़ी तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर में 5% का अपर सर्किट लगा और यह शेयर 10 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया। इससे पहले सोमवार को इस पेनी स्टॉक में लोअर सर्किट लगा था और यह 9.53 रुपये पर बंद हुआ था। आज मंगलवार को 10 रुपये के इंट्राडे हाई पर चढ़ने के बाद स्मॉल-कैप स्टॉक 5 प्रतिशत के ऊपरी सर्किट में बंद हुआ। पिछले हफ्ते बुधवार और गुरुवार को पेनी स्टॉक ने अपर सर्किट को छुआ था। बता दें कि कंपनी द्वारा पिछले महीने 2024 की चौथी तिमाही के मजबूत नतीजे घोषित करने के बाद से स्मॉल-कैप स्टॉक महीनेभर से तेजी पर है।
कंपनी के शेयरों के हाल
बता दें कि सर्वेश्वर फूड्स के शेयर पिछले पांच दिन में 2 पर्सेंट और महीनेभर में 13% तक चढ़ गए हैं। छह महीने में यह शेयर 55% और इस साल YTD में अब तक यह शेयर 70% तक चढ़ चुका है। सालभर में इसमें 45% तक की तेजी आई है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 15.73 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 2.19 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 978.82 करोड़ रुपये है।
कंपनी के तिमाही नतीजे
Q4FY24 में परिचालन से कंपनी का रेवेन्यू ₹247.32 करोड़ रहा, जबकि Q4 FY23 में ₹129.81 करोड़ था। यानी साल-दर-साल 91% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी के मुताबिक, इसका श्रेय मुख्य रूप से भारत सरकार की भारत चावल योजना के माध्यम से अधिक मात्रा में चावल की आपूर्ति और विस्तारित ग्राहक आधार को दिया जाता है। मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में कंपनी का EBITDA FY23 की चौथी तिमाही के ₹11.30 के मुकाबले ₹14.20 करोड़ रहा, जो साल-दर-साल 26% की वृद्धि है। Q4 FY24 का लाभ Q4 FY23 में ₹1.81 करोड़ के PAT के मुकाबले ₹4.14 करोड़ रहा, जो साल-दर-साल 129% की वृद्धि है। FY24 में, परिचालन से कंपनी का राजस्व ₹869.59 करोड़ था, जबकि FY23 में ₹689.32 करोड़ था। इसमें साल-दर-साल आधार पर 26% की तेजी है