Uncategorized

₹629 करोड़ मार्केट कैप वाली कंपनी को मिला ₹310 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक 18% उछला, 2 साल में 355% दिया रिटर्न

 

Infra Stocks: रिकॉर्ड हाई बाजार में सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी आरपीपी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स (RPP Infra Projects) के स्टॉक्स में 18 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. स्टॉक में तेजी कंपनी को बड़ा ऑर्डर मिलने की खबर से आई. शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसने 310 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल किया है. RPP Infra के शेयर ने शेयरधारकों को एक साल में 165 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

RPP Infra Projects Order Details

स्टॉक एक्सचेंज BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, RPP Infra Projects को उत्तर प्रदेश के हापुड़ में इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (EPC) मॉडल पर एक नया जिला जेल के निर्माण के लिए एलओए (LoA) जीता है. इस कॉन्ट्रैक्ट की वैल्यू  158.82 करोड़ रुपये है. जेल की क्षमता 1,026 कैदियों की है. जीएसटी सहित कुल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू ₹158.82 करोड़ बताया गया है.

इसके अलावा, इसने उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में ईपीसी मोड पर एक नया जिला जेल के निर्माण के लिए भी कॉन्ट्रैक्ट जीता है, जिसका कुल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू ₹152.11 करोड़ है. दोनों प्रोजेक्ट्स को 18 महीने में पूरा किया जाना है. 30 जून 2024 तक कंपनी का कुल ऑर्डर बुक 3,200 करोड़ रुपये है.

RPP Infra Projects Share History

इंफ्रा कंपनी का स्टॉक 9 जुलाई 2024 को 15.07 फीसदी बढ़कर 165.95 के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान स्टॉक ने 169.65 का ऑल टाइम हाई बनाया. स्टॉक का 52 वीक लो 58 है. RPP Infra का स्टॉक परफॉर्मेंस देखें तो शयेर एक हफ्ते में 16 फीसदी, बीते 1 महीने में 40 फीसदी बढ़ा है. साल 2024 में स्टॉक 35 फीसदी उछल चुका है. बीते 1 साल में स्टॉक ने 165 फीसदी और 2 साल में 357 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top