रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर रॉकेट से उड़ रहे हैं। रेल कंपनी के शेयर मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 7 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 620 रुपये पर पहुंच गए हैं। रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर अपने ऑल टाइम हाई पर जा पहुंचे हैं। 3 दिन में कंपनी के शेयरों में 45 पर्सेंट की जबरदस्त तेजी आई है। पिछले 4 साल में रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर 12 रुपये से बढ़कर 620 रुपये तक पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों में इस अवधि में 4500% से अधिक की तेजी आई है। रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों में मंगलवार को 1.4 करोड़ शेयरों की ब्लॉक डील हुई है। इस ट्रांजैक्शन की वैल्यू करीब 827 करोड़ रुपये है। यह ब्लॉक डील 585 रुपये प्रति शेयर के दाम पर हुई है।
3 दिन में 45% उछल गए कंपनी के शेयर
रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयर 3 दिन में 45 पर्सेंट उछल गए हैं। रेल कंपनी के शेयर 4 जुलाई 2024 को 419 रुपये पर बंद हुए थे। कंपनी के शेयर 9 जुलाई 2024 को 620 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 225 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। रेल कंपनी के शेयर 9 जनवरी 2024 को 185.25 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 9 जुलाई 2024 को 620 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 620 रुपये है। वहीं, रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 117.35 रुपये है।
12 रुपये से 600 रुपये के पार पहुंचे शेयर
रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों में पिछले 4 साल से कुछ ज्यादा समय में तूफानी तेजी आई है। रेल कंपनी के शेयर 27 मार्च 2020 को 12.80 रुपये पर थे। रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर 9 जुलाई 2024 को 620 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों में इस अवधि में 4500% से अधिक का उछाल आया है। पिछले एक साल में रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर 375 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 10 जुलाई 2023 को 122.25 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 9 जुलाई 2024 को 620 रुपये पर पहुंच गए हैं।