Uncategorized

आज खरीद लें रेलवे और पावर के ये 10 शेयर, एक्सपर्ट बोले- होगा तगड़ा मुनाफा

 

Railway and Power Stocks: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में भी रेलवे और पावर कंपनियों के शेयर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। मोदी के कार्यकाल में करीब 10 रेलवे और पावर स्टॉक्स अपने निवेशकों को मालामाल कर चुके हैं। एक्सपर्ट्स इनको लेकर बुलिश हैं। आइए देखें केडिया कैपिटल्स के वो, 10 स्टॉक्स कौन से हैं, जिनमें आज की गई खरीदारी से कल बड़े मुनाफे की उम्मीद जगाते हैं..

घरेलू ब्रोक्रेज फर्म केडिया कैपिटल्स के प्रेसीडेंट अजय केडिया ने रेलवे बॉस्केट में आईआरएफसी, पाराकेबल्स, आईआरसीटीसी, इरकॉन, एचबीएल पावर, टीडी पावर, राइट्स, टेक्माको (Texmaco Rail & Engineering Ltd), भेल और रेलटेल जैसे 10 शेयर को जगह दी है। इन स्टॉक्स में अच्छा मोमेंटम है। उन्होंने इन शेयर्स को खरीदने की सिफारिश की है।

1. आईआरएफसी: 198 रुपये पर खरीदें, 265 रुपये का टार्गेट रखें। पिछला बंद: 202.50 रुपये। एक साल का रिटर्न: 514.57%

2. पारा केबल्स (Paramount Communications Ltd): 80 रुपये पर खरीदें, 105 रुपये का टार्गेट रखें।

पिछला बंद: 81 रुपये

एक साल का रिटर्न: 135.12%

3. IRCTC: 1040 रुपये पर खरीदें, 1280 रुपये का टार्गेट रखें।

पिछला बंद: 1045.20 रुपये

एक साल का रिटर्न: 69.70%

4. IRCON: 318 रुपये पर खरीदें, 380 रुपये का टार्गेट रखें।

पिछला बंद: 326.25 रुपये

एक साल का रिटर्न: 296.17%

5. एचबीएल पावर: 600 रुपये पर खरीदें, 700 रुपये का टार्गेट रखें।

पिछला बंद: 599.50 रुपये

एक साल का रिटर्न: 274.92%

6. टीडी पावर: 408 रुपये पर खरीदें, 500 रुपये का टार्गेट रखें।

पिछला बंद: 404.80 रुपये

एक साल का रिटर्न: 68.77%

7. RITES: 765 रुपये पर खरीदें, 920 रुपये का टार्गेट रखें।

पिछला बंद: 774.80 रुपये

एक साल का रिटर्न: 108.36%

8. Texmaco Rail: 280 रुपये पर खरीदें, 325 रुपये का टार्गेट रखें।

पिछला बंद: 287 रुपये

एक साल का रिटर्न: 253.88%

9. BHEL: 323 रुपये पर खरीदें, 370 रुपये का टार्गेट रखें।

पिछला बंद: 329.50 रुपये

एक साल का रिटर्न: 261.29%

10. रेलटेल: 534 रुपये पर खरीदें, 600 रुपये का टार्गेट रखें।

पिछला बंद: 532.80 रुपये

एक साल का रिटर्न: 305.48%

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, stock market news के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top