महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने मुंबई में CNG और PNG के दाम बढ़ा दिए हैं। CNG की कीमतों में 1.50 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी के बाद CNG की कीमत 1.50 प्रति किलोग्रोम बढ़कर 75 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई हैं। कंपनी ने मुंबई में घरेलू PNG की कीमत में 1/SCM (स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर) की बढ़ोतरी की है, जिससे कीमतें 48/SCM पर पहुंच गई हैं।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘सीएनजी और डोमेस्टिक पीएनजी सेगमेंट की बढ़ती वॉल्यूम को पूरा करने और डोमेस्टिक गैस अलोकेशन में और कमी के कारण, एमजीएल एडिशनल मार्केट प्राइस वाली नेचुरल गैस (Imported RLNG) खरीद रही है, जिसके कारण गैस की लागत बढ़ गई है।’
IGL ने बढ़ाए थे दाम
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने हाल ही में ऊंची इनपुट कॉस्ट का हवाला देते हुए CNG की कीमतों में 1 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी का ऐलान किया था। सरकारी गैस कंपनी ने पहले दिसंबर 2023 में CNG की कीमतों में 1 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की थी, लेकिन इस साल मार्च में कीमतों में 2.5 रुपये प्रति किलोग्राम की कटौती की थी।
ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फर्म मॉर्गन स्टेनली ने हाल ही में कीमतों में बढ़ोतरी के बाद आईजीएल पर ओवरवेट रेटिंग जारी की और कंपनी के शेयर के लिए 575 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया था।